नेपाल भूकंप से महंगी हुई दार्जिलिंग टी
नेपाल भूकंप से महंगी हुई दार्जिलिंग टी
Share:

नेपाल में आए भयंकर भूंकप के कारण नेपाल से चाय की सस्ती वैरायटी की चाय सप्लाई पर काफी असर पड़ा और इससे दार्जिलिंग टी भारतीय मार्केट में 20 फीसदी महंगी हो गई है। दरअसल, नेपाल की सीमा के आसपास से आने वाली नेपाली चाय दार्जिलिंग टी के लिए बड़ा खतरा बन गई है, क्योंकि नेपाली चाय इसके मुकाबले 50 फीसदी तक सस्ती है और इनके उपभोगताओं को इन दोनों प्रकार कि चाय में अंतर करना बहुत मुश्किल होता है। दार्जिलिंग टी असोसिएशन के चेयरमैन एस एस बागड़िया ने बताया, 'हालांकि, नेपाली चाय को दार्जिलिंग टी बताकर इसकी बिक्री रोकने के लिए टी बोर्ड ने रिटेलर्स के लिए सख्त गाइडलाइंस पेश की हैं, लेकिन नेपाल में आए भूकंप से भारतीय सीमा में चाय के इस किस्म की चाय का आना बिल्कुल रुक गया है।'

उन्होंने बताया कि 'डोमेस्टिक मार्केट में दार्जिलिंग टी की मांग बढ़ रही है और कन्जयूमर्स अपने इस पसंदीदा चाय के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने को तैयार हैं।' टी बोर्ड ने चाय रिटेलर्स और बुटीक ओनर्स के लिए 'दार्जिलिंग' नाम का इस्तेमाल करने के लिए लाइसेंस हासिल करना जरूरी कर दिया था,लेकिन कुछ रिटेलर्स अब भी नेपाली चाय को दार्जिलिंग टी के नाम पर बेच रहे हैं। अभी दार्जिलिंग चाय के उत्पादक काफी खुश हैं, क्योंकि पिछले एक महीने में इसकी कीमत में 15-20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सारदा ने बताया, 'जो चाय एक महीना पहला 250 रुपये प्रति किलो मिल रही थी, वह अब 300 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है और जो वैरायटी 350 रुपये प्रति किलो मिल रही थी, वह अब 400 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है।'

टी रिटेलर्स का कहना है कि यहां तक कि गुजरात और महाराष्ट्र के उपभोगताओं को भी दार्जिलिंग टी का चस्का लग गया है। एक टी ब्रोकर ने बताया, 'वेस्टर्न इंडिया में भी दार्जिलिंग टी की जबरदस्त डिमांड है।' हालांकि, दार्जिलिंग टी की जबरदस्त डिमांड के बावजूद DTA के चेयरमैन इस बार इसकी प्रॉडक्शन क्वॉलिटी को लेकर चिंतित हैं।

DTA के चेयरमैन ने कहा कि इस बार दार्जिलिंग में मौसम कुहासे और बादलों वाला है।और चाय की बेहतर क्वॉलिटी के लिए अच्छी धूप की जरूरत होती है। अगर ऐसा ही मौसंम रहता है तो चाय की क्वॉलिटी पर बुरा असर पड़ने के आसार है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -