किस तरह बया करू अल्फाज नहीं
हमारे दर्द का तुम्हे अहसास नहीं
पूछते हो हमें क्या गम है ?
हमें यह दर्द है की तू हमारे पास नहीं
जिंदगी हसीन इससे प्यार करो
रात के बाद नई सुबह का इंतजार करो
वो लम्हा भी आएगा जिसका हमें इंतजार है
बस अपने रब पर भरोसा और प्यार पर एतबार करना