अमिताभ की पत्नी ने बदला था डैनी का नाम, बने थे सुपरहिट विलेन
अमिताभ की पत्नी ने बदला था डैनी का नाम, बने थे सुपरहिट विलेन
Share:

बॉलीवुड में सबसे खतरनाक विलेन कहे जाने वाले एक्टर डैनी का आज जन्मदिन है. आज वह अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म सिक्किम में हुआ था और डैनी का असली नाम Thsering Phintso Denzongpa है. आप सभी को बता दें कि डैनी को बचपन से घोड़ों से काफी लगाव था लेकिन समय के साथ-साथ डैनी की रुचि सेना में बढ़ती गई और वे भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते थे लेकिन किस्मत और उनकी मां दोनों को यह मंजूर नहीं था. उनकी माँ ने उन्हें इसलिए मना किया क्योंकि वे भारत-चीन के युद्ध के बाद अपने बेटे को सेना में भर्ती कराने के पक्ष में नहीं थीं.

वहीं माँ के मना करने के बाद डैनी ने एफटीआईआई पुणे ज्वॉइन किया था और कॉलेज में डैनी के नाम का काफी मजाक उड़ाया जाता था जिसके बाद जया भादुड़ी जो उनकी क्लासमेट भी थीं, उन्होंने उनका नाम डैनी रख दिया था. वहीं जया भादुड़ी के डैनी नाम देने के बाद उनका नाम यही हो गया. वहीं शुरुआत में उन्हें हिंदी बोलने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था, ऐसे में डैनी घंटों समंदर से बातें ते हुए अपनी हिंदी को बेहतर किया करते थे.

एक बार दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, 'मेरे लिए रोल मिलना और सिनेमा में एंट्री लेना आसान नहीं था. शुरुआत में मेरे लिए इंडस्ट्री में पैर जमाना काफी मुश्किल था. मैं यहां एक एलियन की तरह था. सिक्किम से आया मेरे जैसा इंसान बॉलीवुड में हाथ आजमाने आया था, जिसका स्टाइल भी फिल्मी नहीं था. लेकिन किरदार मिलते गए और मैं अपना काम करता गया.' आप सभी को पता ही होगा डैनी ने अग्निपथ, हम, अंदर बाहर, चुनौती, क्रांतिवीर, अंधा कानून, घातक और इंडियन जैसी फिल्मों में विलेन का रोल निभाया. वहीं सपोर्टिंग रोल के तौर पर वे धर्मात्मा, खोटे सिक्के, चाइना गेट, अशोका, मेरे अपने और काला सोना जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया और आज भी लोग उनके दीवाने हैं.

करोड़ो की ड्रेस लेकर भारत आईं हैं डोनाल्ड ट्रंप की बेटी, अपनाया देसी अवतार

'लाल सिंह चड्ढा' के नए गाने 'जुगनू' की शूटिंग हुई पूरी, अमिताभ भट्टाचार्य ने दी अपनी आवाज

जानिये ऋतिक रोशन ने बददिमाग बंदर से की किसकी तुलना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -