डर का एहसास दिलाती हैं ये खतरनाक जगहें..
डर का एहसास दिलाती हैं ये खतरनाक जगहें..
Share:

दुनिया में कई जगह ऐसी होती हैं जिनके बारे में आपको नहीं पता होता. ऐसे ही कुछ जगह बेहद ही खूबसूरत होती हैं तो कुछ ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर आपको डर का एहसास होगा. आज हम कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी ही खौफनाक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर ही शरीर में सिहरन दौड़ पड़ती हैं. तो आइये जानते हैं इन अनोखी और डरावनी जगहों के बारे में.  

स्पेन का रॉयल पाथ
दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में से एक है स्पेन का यह रॉयल पाथ. यह अलोरा नाम के एक गांव के पास जॉर्ज एल चोरो के बगल में बना हुआ है. यह खतरनाक रास्ता 300 से 900 फीट की उंचाई पर है. इसकी लंबाई 1.8 मीटर और चौड़ाई मात्र तीन फीट है. इसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन रोमांच के शौकीन पर्यटक यहां आते रहते हैं. इस जगह से गिरकर मरने की खबरें अक्सर आती रहती हैं.

स्नेक आइलैंड
ब्राजील में भी एक खतरनाक जगह है, जिसे स्नेक आइलैंड यानी 'सांपों का घर' कहा जाता है. यह आइलैंड सांपों से भरा पड़ा है. यहां दुनिया के सबसे खतरनाक सांप पाये जाते हैं. ब्राजील की नेवी ने यहां लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा रखा है.

जापान का खूनी पोखर
ये है जापान का 'खूनी पोखर', जो यहां की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है. इस पोखर में तैरना मना है, क्योंकि इसक तापमान 194 डिग्री फारेनहाइट यानी 90 डिग्री सेल्सियस रहता है. दरअसल, इस पोखर में लोहे और नमक की मात्रा काफी होती है और इसका पानी खूनी लाल रंग का होता है. पानी की सतह से भाप वाष्पित होती रहती है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि जैसे यह नर्क का द्वार हो.

राम्री द्वीप
म्यांमार के पास ही स्थित है राम्री द्वीप, जहां खारे पानी कि कई झीलें हैं और ये खतरनाक मगरमच्छों से भरी पड़ी हैं. कहते हैं कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापानी सेना के 1000 जवान ब्रिटिश सैनिकों से बचने के लिए इस द्वीप पर पहुंच गए थे, लेकिन उनमें से अधिकतर इस आइलैंड पर रहने वाले खतरनाक मगरमच्छों का शिकार बन गए. सिर्फ 20 सैनिक ही यहां से जिंदा वापस लौटे थे.

मियाकेजीमा इजू आइलैंड
जापान का मियाकेजीमा इजू आइलैंड इतना खतरनाक है कि यहां सांस लेना भी मुश्किल होता है. इस आइलैंड पर जिंदा रहने के लिए लोगों को हमेशा गैस मास्क लगा कर रखना पड़ता है, क्योंकि यहां के वातावरण में जहरीली गैसों की मात्रा सामान्य से बहुत अधिक स्तर तक पहुंच गयी है. यहां का ओयामा ज्वालामुखी हमेशा फूटता रहता है.

पायलट की गलती से हुआ विमान हादसा, चेतावनी को किया अनसुना

इस भैंस के गर्भवती होने पर उत्सव मना रहा गाँव, जानें कारण

बिजली के घरेलु कनेक्शन में इस शख्स के घर आया करोड़ों का बिल..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -