सलमान की हीरोइन ने पाया राइफल शूटिंग का लाइसेंस, देश का नाम रोशन करने को तैयार
सलमान की हीरोइन ने पाया राइफल शूटिंग का लाइसेंस, देश का नाम रोशन करने को तैयार
Share:

सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' में नजर आ चुकी कॉरियोग्राफर और एक्ट्रेस डेजी शाह अब नेशनल लेवल गेम्स में हिस्सा लेने की प्लानिंग में चल रही हैं. दरअसल, बात यह है कि डेजी ने दो साल पहले राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी और इस साल मई में नेशनल राइफल एसोसिएशन की तरफ से उन्हें लाइसेंस भी प्रदान कर दिया गया है.

हाल ही में आई मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट की माने तो डेजी शाह जल्द ही नेशनल लेवल राइफल शूटिंग में भी भाग ले सकती हैं. डेजी ने हाल ही में बताया, 'यह मैंने मस्ती में ही अपने कुछ दोस्तों का साथ देने के लिए शुरू किया था, जो कि शूटिंग का अभ्यास कर रहे थे और उन्होंने जब मुझे भी यह करने के लिए प्रोत्साहित किया तो मैंने भी इसकी कोशिश की और उन्होंने कहा कि मैं इसमें नेचुरल हूं और इसे आगे बढ़ाना ही चाहिए. मैंने किया और मई में नेशनल्स में प्रवेश लिया, हालांकि मैं उन प्रतियोगियों के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सकी थे. उनके स्कोर्स 600 में 580 और 597 थे. जबकि मेरे 497 जो कि बहुत ही खराब था और अब मेरे पास इसका लाइसेंस आ चुका है.'

डेजी ने राइफल शूटिंग के प्लान के बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'अब मैंने अपने कोच और अर्जुन अवॉर्ड के खिताब से नवाजे गए मुराद अली खान से प्वॉइंट 22 राइफल शूटिंग प्रतियोगिता की ट्रेनिंग शुरू कर दी है, जो कि अगस्त में है और मैं हर रोज महाराष्ट्र राइफल एसोसिएशन में कम से कम दो घंटे के लिए प्रैक्ट‍िस किया करती हूं. इस स्पोर्ट के लिए पूरी लगन चाहिए और यह बहुत थेरेपेटिक भी है. अब देखना यह होगा कि डेजी इस क्षेत्र में आगे बढ़ती है या फिल्मों की ओर ही रूख करेंगी. 

 

सुपर-30 देख ऋतिक की माँ-नानी की आँखों में आएं आंसू

पहले इतने गंदे दिखते थे रणवीर सिंह, तस्वीर हो रही वायरल

Zilla Hilela Song : 'जबरिया जोड़ी' के नए गाने में देसी अंदाज़ में दिखे सिद्धार्थ-एली

Batla House : जॉन अब्राहम की फिल्म में फिर ठुमके लगाएंगी नोरा फतेही

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -