रोज करे हनुमान जी के दर्शन

हनुमानजी की पूजा भाग्य की बाधाओं को दूर करने के लिए सबसे अच्छा और कारगर उपाय है. यदि रोज पूजा नहीं कर पाएं तो हनुमानजी की फोटो के दर्शन रोज करें. इसके लिए घर में हनुमानजी की शुभ फोटो लगा सकते हैं.

1-एकाग्रता और शक्ति के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो के दर्शन करें जिसमें वो श्रीराम की भक्ति में लीन दिखाई दें. इससे लक्ष्यों को प्राप्त करने में आ रही परेशानियां दूर हो जाती है.

2-साहस की प्राप्ति के लिए वीर हनुमान की पूजा करें. इस स्वरूप में हनुमानजी साहस, बल, पराक्रम व आत्मविश्वास से भरे दिखाई देते हैं. अपने इसी बल के कारण उन्होंने कई राक्षसों को नष्ट किया और श्रीराम के काम संवारे.

3-घर में शुद्ध वातावरण बनाए रखने और देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त करने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो की पूजा करें जिसमें उनका उत्तरमुखी स्वरूप हो. देवी-देवताओं की दिशा उत्तर मानी गई है.

4-नौकरी और प्रमोशन पाने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो की पूजा करें जिसमें उनका स्वरूप सफेद हो. हालांकि फोटो में उनके वस्त्र रंगीन हो सकते हैं. ऐसी फोटो के रोज दर्शन करने और पूजा करने से नौकरी में लाभ मिल सकता है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -