आज इन राशिवालों के लिए है लाभ के योग, पूरे होंगे रुके काम
आज इन राशिवालों के लिए है लाभ के योग, पूरे होंगे रुके काम
Share:

आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत में राशिफल देखते हैं क्योंकि राशिफल देखकर दिन के विषय में सब कुछ ज्ञात हो जाता है. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं यानी 17 नवंबर का राशिफल.


मेष: चंद्रमा आज शाम को मिथुन के बाद कर्क राशि में प्रवेश करेगा. कर्क को चंद्रमा की ही राशि माना जाता है. इस बदलाव से किन राशियों को हो सकता है लाभ, यात्रा में लाभ होगा और कार्यों में सफलता का योग है. रुपये पैसे के मामले में आशानुकूल लाभ होगा. अधिकारी वर्ग से सहायता मिलेगी, विरोधी निर्बल रहेंगे. वरिष्‍ठ लोग आपकी प्रशंसा करेंगे और हो सकता है आपके लिए प्रमोशन का भी रास्‍ता साफ हो जाए. भाग्‍य आज 80 फीसदी आपका साथ देगा.
 

वृषभ: रुका धन मिलेगा, प्रयास से सभी कार्य बनने की संभावना है और धन लाभ होगा. यश, मान, सम्मान में वृद्धि का योग बन रहा है. आपके लिए यात्रा आज शुभफलदायी साबित हो सकती है. घर में मांगलिक कार्यों का भी आयोजन हो सकता है. संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा. भाग्‍य आज 78 फीसदी साथ देगा.

मिथुन: आज कार्य बनने की खुशी होगी, नए संपर्कों से लाभ होगा. मार्ग प्रशस्त होगा.जोखिमपूर्ण कार्यों में रुचि बढ़ेगी, महिला वर्ग के सहयोग से लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का परिवर्तन हो सकता है जो आपके लिए लाभकारी साबित होगा. नए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. धार्मिक स्‍थल की यात्रा पर जा सकते हैं. भाग्‍य आज 82 फीसदी साथ देगा.


कर्क: कार्यों में बाधा का योग है. धैर्य से काम लें एवं कठिनाइयों का सामना करें, इरादों में मजबूती आएगी. उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. नौकरी में उच्‍चाधिकारी आपकी मदद के लिए आगे आ सकते हैं. पद और प्रतिष्‍ठा में आपको लाभ होगा. आग और पानी से दूर रहें. थकान लग सकती है, लेकिन कार्य आपके बनते रहेंगे. भाग्‍य आज 67 फीसदी साथ देगा.

सिंह: यात्रा सुखद रहेगी एवं उन्नति का समाचार मिलेगा. पुरस्कार अथवा भेंट मिलने की खुशी होगी. अनुकूल दिन है और लाभ निश्चित है. लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. किसी कार्य या फिर प्रॉजेक्‍ट के सिलसिले में आपको बाहर जाना पड़ सकता है. इसमें आपको लाभ ही लाभ है. स्‍वादिष्‍ट भोजन और नए वस्‍त्रों की प्राप्ति होगी. भाग्‍य आज 87 फीसदी साथ देगा.

कन्या: कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. सुख-समृद्धि के साथ-साथ खर्च में भी वृद्धि होगी. गुप्त शत्रु तंग कर सकते हैं, सावधान रहें. सार्वजनिक क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति होगी. व्‍यवसाय के क्षेत्र में साझेदारी में लाभ होगा. शुभ समाचार से मन प्रसन्‍न होगा. घर में आनंद की प्राप्ति होगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्‍त होगी. भाग्‍य 78 फीसदी साथ देगा.

तुला: भाग्य का साथ आज सफलता दिलाएगा, विरोधी परास्त होंगे, व्यवहार कुशलता व शान्त रहकर कार्य बना लें, उन्नति का अवसर मिलेगा. काम करने का उत्साह रहेगा, सभी काम समय से पूरा कर पाएंगे. लंबे समय से चली आ रही पुरानी समस्याओं का अंत होगा. वरिष्‍ठों का सहयोग मिलेगा. भाग्‍य आज 76 फीसदी साथ देगा.

वृश्चिक: व्यर्थ का वाद-विवाद हो सकता है. चोट-चपेट की आशंका है. अशान्त वातावरण रहेगा और यात्रा से बचें, विरोधी सक्रिय रहेंगे. प्रभु की शरण उर्जा प्रदान कर, रक्षा करेगी. गैर जरूरी कार्यों पर भी धन व्यय होगा. जल्दबाजी में कोई काम ना करें, सोच-समझकर फैसला लें. भाग्‍य आज 55 फीसदी साथ देगा.

धनु: आपका प्रयास रंग लाएगा, शुभ समाचार मिलेगा. नए अवसर जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं. अपनों का सहयोग मिलेगा, मित्र भी साथ देंगे. अटके कार्य आज पूरा कर पाएंगे. बच्चों की ओर से खुशी मिलेगी. सगे-संबंधियों से बात-चीत हो सकती है. भाग्य 75 प्रतिशत तक साथ देगा.

मकर: धन लाभ होगा, मनोकामना पूर्ति होगी. शुभ दिन है. मंगलमय यात्रा हो सकती है. अचानक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा. अल्प प्रयासों से यश मिलेगा. पूजा-पाठ से मन प्रसन्न रहेगा. हालांकि संतान को लेकर कुछ चिंताएं बनी रह सकती हैं. दिन भर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. भाग्य 83 प्रतिशत तक साथ देगा.

कुंभ: भागीदारी में लाभ न के बराबर है. अपने परायों सा व्यवहार कर सकते हैं. शारीरिक अस्वस्थता के कारण मन में चिड़चिड़ाहट आ सकती है. विवाद से बचना श्रेयस्कर है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, जोखिम लेना हानिकारक हो सकता है. अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें. पारिवारिक जीवन में ताल-मेल की कमी हो सकती है. भाग्‍य 50 फीसदी साथ देगा.

मीन: अशुभ समाचार मिलने से तनाव होगा. अप्रिय घटना का योग है. सोच-समझकर ही यात्रा एवं कार्य-व्यवहार करें, साधु-संतों का आशीर्वाद मन में उर्जा का संचार करेगा. धन को सही जगह पर लगाएं ताकि भविष्‍य में आपको लाभ की प्राप्ति हो सके. भाग्‍य आज 55 फीसदी साथ देगा.

सिर्फ एक ही इस्तेमाल से चेहरे में ग्लो लाने के लिए चेहरे पर लगाए ये कोको - शहद फेस मास्क

बालो की अच्छी सेहत के लिए घर पर बनाये आवले का हेयर पैक , जाने

चेहरे की गहराई से सफाई के लिए काम आएगा ये देशी नुस्खा , जाने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -