अध्यक्ष पद छीनने से दुःखी है साइरस
अध्यक्ष पद छीनने से दुःखी है साइरस
Share:

मुंबई : टाटा संस बोर्ड का अध्यक्ष पद छीनने से साइरस मिस्त्री दुःखी है। उनका कहना है कि जो भी निर्णय उनको लेकर किया गया, उससे वे स्तब्ध है। अध्यक्ष पद से हटने के बाद ही उन्होंने बोर्ड को पांच पेज का पत्र लिखते हुये अपनी पीड़ा बयां की है। गौरतलब है कि चार दिन पहले ही बोर्ड ने मिस्त्री को अध्यक्ष पद से हटाकर रतन टाटा को चार माह के लिये अंतरिम अध्यक्ष बनाया है।

यह लिखा पत्र में

बोर्ड को लिखे गये पत्र में मिस्त्री ने अपने मन की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें रतन टाटा और बोर्ड के अन्य सदस्यों ने अध्यक्ष पद स्वीकार करने के लिये कहा था लेकिन उस दौरान उनके इनकार करने के बाद भी टाटा ने अध्यक्ष पद स्वीकार करने के लिये निवेदन किया तो उन्होंने अध्यक्ष पद को स्वीकार कर लिया।

लेकिन अब जिस तरह से उनके लिये निर्णय लिया, उससे वे अचंभित है। उन्होंने यह भी लिखा है कि उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया । साइरस ने यह भी कहा है कि जिस वक्त उन्हें अध्यक्ष पद दिया गया, उस वक्त उन्होंने यह साफ कह दिया था कि उन्हें फ्री हैंड दिया जाये।

साइरस ने जताई पश्चिम बंगाल में निवेश की इच्छा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -