टीवी का स्चिव ऑन करते ही हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, धमाके ने मचाया हड़कम्प
टीवी का स्चिव ऑन करते ही हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, धमाके ने मचाया हड़कम्प
Share:

इंदाैर: हीरा नगर थाना क्षेत्र के न्यू गौरी नगर में बीते गुरुवार सुबह दो मंजिला मकान के एक कमरे में ज़ोरदार धमाका हुए. इस धमाके के पश्चात् क्षेत्र में सनसनी मच गई थी.यह हादसा सिलेंडर में ब्लास्ट से हुआ था.जिसके ब्लास्ट के पश्चात् एक घर का एक हिस्सा खंडहर में तब्दील हो गया था. इस आग में एक महिला उसके दो बेटे और भाई झुलस गए थे.वहीं पड़ाेस में रहने वाले दो भाई मलबे की चपेट में आने से गंभीर घायल हो चुके थे.दोनों ही पीड़ित परिवार यहां किराए से रहता था.ब्लास्ट के पश्चात् महिला जलते हुए बाहर आई और बोली कि उसने टीवी का स्विच ऑन किया और ब्लास्ट हो गया. दूसरे घायल का बताया है कि चाय बनाने के लिए जैसे ही माचिस जलाई इसके बाद जोरदार धमाका हुआ.इन घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

हीरानगर पुलिस के मुताबिक हादसा बीते गुरुवार सुबह 7.15 बजे स्कूल के पास रहने वाले पप्पू सोलंकी के दो मंजिला मकान में हुआ है.मकान मालिक ऊपर रहता है और उसके तीन किराएदार नीचे रहते हैं.मूल रूप से भिंड का रहने वाला कमलेश दोहरे अपनी पत्नी भागवति, दो बेटे आकाश (17), रोहित (15) और साले सुनील (25) के साथ किराए से रहता है.कमलेश सांवेर रोड पर चॉकलेट बनाने की फैक्ट्री में काम करता है.घायल महिला की जेठानी ने कहा कि सुबह टीवी का स्विच ऑन करते ही जोरदार ब्लास्ट हुआ था. वहीं यह ब्लास्ट इतना जोरदार था कि इसकी गूंज पूरे मोहल्ले में सुनाई दी.आवाज सुन पड़ोसी दौड़े तो देखा कि घर का एक हिस्सा धराशायी था और कुछ लोग आग में झुलस चुके थे.उन्हें बचाने में लोगों की नजर पास के कमरे की ओर गई, जहां दो भाई रघुवीर और धर्मेंद्र पिता अमर सिंह किराए से रहते थे.दोनों भाई ब्लास्ट के पश्चात् गिरे मलबे में दबे हुए थे.लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए सभी को बाहर निकाला.मौके पर पहुंची 108 की मदद से सभी को एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया.

घायल सुनील ने कहा कि मैं सुबह चाय बनाने के लिए उठा था.जैसे ही गैस चालू कर माचिस जलाई तभी जोर का ब्लास्ट हुआ और पूरा घर धराशायी हो गया.वे यहां परिवार के साथ किराए से एक कमरा लेकर रह रहे थे.एक कमरा होने से आग में सभी झुलस गए  वहीं जैसे-तैसे लोगों की मदद से इन्हे मलबे से बाहर निकला गया.दूसरी और जेठानी अनीता ने कहा कि ये लोग हमारे घर से थोड़ी दूर पर किराए से रहते हैं.सुबह ब्लास्ट हुआ तो हम देखने पहुंचे.तभी यहां पता चला कि ब्लास्ट तो मेरे देवर के घर पर हुआ है पूछने पर देवरानी ने कहा कि सुबह सोकर उठे एक व्यक्ति चाय बनाने गया और दूसरे ने टीवी का स्विच ऑन किया, इसी बीच जोर का ब्लास्ट हो गया.हादसे में देवरानी, उसके दो बच्चे और एक अन्य झुलस गए.इस मामले ने प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हादसा गौरी नगर क्षेत्र में हुआ.इस ब्लास्ट से पूरा घर खंडहर में तब्दील हो चुका था.

सरकार ने दी हिमाचल प्रारंभिक शिक्षा विभाग को 1807 पद पर भर्ती की मंजूरी

26 सालों से इस जनजातीय जिले में मात्र आठ रुपये छात्रवृत्ति दे रही है सरकार

OnePlus 7 Pro पर मिल रहा है आकर्षक डिस्काउंट, जानें कीमत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -