यूजर्स उन व्हीकल्स को ज्यादा पसंद कर रहे है जिनमे बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है. बैटरी से चलने वाले व्हीकल्स सस्ते होते है और प्रदुषण मुक्त भी होते है. एक नए साइकिल बोर्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण किया गया है. जिसका इस्तेमाल तंग सड़कों और गलियों में किया जा सकता है. इसमें वाइड डेक और थिक टायर्स दिए गए है. इसके फ्रेम को एल्युमिनियम का बनाया गया है.
यह 20 mph (32 km/h) की स्पीड से चलता है इसकी स्पीड के लिए इसे वहील की पॉवरफुल मोटर साथ अटैच किया गया है. इसकी बैटरी 2 से 5 घंटे में ही पूरी चार्ज हो जाती है.
इसमें USB पोर्ट भी दिया गया है जिससे यूजर्स अपने डिवाइस को भी चार्ज कर सकते है. इसमें एक LCD डिस्प्ले भी दिया गया है. इसका डिजाइन इस वीडियो में देख सकते है.