मनोज तिवारी ने 126 दिव्यांगो को वितरित की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
मनोज तिवारी ने 126 दिव्यांगो को वितरित की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
Share:

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज 126 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की।उपस्थित दिव्यांगों और उनके परिजनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि भले ही पूर्व की सरकारों ने ऐसे लोगों के लिए योजनाएं बनाई हों लेकिन दिव्यांग नाम देकर ना सिर्फ प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने विशेष सम्मान दिया बल्कि अब सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत के तहत दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि न सिर्फ दिव्यांगों के सफर को सुगम बनायेगी बल्कि उसमें बॉक्स लगा कर बाजार से खरीदारी कर सामान रखने की व्यवस्था भी की गई है। तिवारी ने कहा कि अगर दिव्यांग चाहे तो अपनी आजीविका के लिए छोटे-मोटे रोजगार के लिए इस ट्राई साइकिल का इस्तेमाल कर सकेंगे।  उन्होंने अपने संबोधन में कहा नरेन्द्र मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है।  उन्होंने एक योजना की घोषणा करते हुए कहा कि जिस तरह से दिव्यांगों के लिए एक साथी का काम सरकार कर रही है 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त में कान की मशीन, चश्मे, छड़ी, टॉर्च जैसी सहायक वस्तुएं केन्द्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी।  उन्होंने कहा कि 600 दिव्यांग भाई-बहनों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 126 लोगों को योजना के लाभ के लिए उचित पाया गया और उनको आज ट्राई साइकिल दी गई।  जरूरत पड़ने पर ऐसे दिव्यांगों की पहचान कर आगे भी सहायता की जाएगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -