CWG2018: वेटलिफ्टिंग में भारत के सतीश शिवलिंगम ने जीता गोल्ड
CWG2018: वेटलिफ्टिंग में भारत के सतीश शिवलिंगम ने जीता गोल्ड
Share:

ऑस्ट्रेलिया: खेल गांव गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में अबतक भारतीय एथलीटों ने अच्छी शुरुआत की है. खेल के तीसरे दिन वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने पुरुषों की 77 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही भारत के तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल पांच मेडल हो गए हैं. भारत ने यह सभी मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं.

इसके साथ ही भारत पदक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. ऐसे में भारतीय एथलीटों से उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. कॉमनवेल्थ खेलों के तीसरे दिन 7अप्रैल को भारतीय एथलीट कैसा प्रदर्शन करते हैं. इस पर हर किसी की नजरें टिकी हैं.

बता दें कि भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने मलेशिया को 3-0 से शिकस्त दी. क्वार्टर फाइनल के पहले मुकाबले में मनिका बत्रा ने अपना मुकाबला 11-0.11-7,11-7 से जीता और 1-0 की लीड ली. इसके बाद मधूरिका पाटकर ने केन लिन को 7-11.11-9,11-9,11-3 से हरा कर 2-0 की लीड ली. फिर तीसरे डबल्स मुकाबले में मोमा दास और मधूरिका पाटकर की जोड़ी ने एइ जिन ती और यिंग हो की जोड़ी को 11-8, 10-12, 11-8, 11-7 से शिकस्त दे भारत का स्कोर 3-0 कर दिया.

CWG 2018 : भारत को तीसरे स्वर्ण की उम्मीद

CWG 2018: मलेरिया का शिकार हुए कई खिलाड़ी, 23 वर्षीय एथलीट अस्पताल में भर्ती

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को हराया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -