<
em>मुझे अब नींद की तलाश नहीं, अब रातों को जागना अच्छा लगता है.
मुझे नहीं मालूम की वो मेरी किस्मत में है या नहीं, मगर खुद से उसे मांगना अच्छा लगता है.
जाने मुझे हक़ है या नहीं, पर उसकी पअरवाह करना अच्छा लगता है.
उसे प्यार करना सही है या नहीं, पर इस अहसास को जीना अच्छा लगता है.
कभी हम साथ होंगे या नहीं, पर ये ख्वाब देखना अच्छा लगता है.
वो मेरा है या नहीं, पर उसे अपना कहना अच्छा लगता है.
दिल को बहलाऊ बहुत पर मानता ही नहीं, शायद इसे भी उसके लिए धड़कन अच्छा लगता है.