रोते हुए बच्चे की तस्वीर घर में रखने से लग जाती है आग ,लोग मान रहे शापित
रोते हुए बच्चे की तस्वीर घर में रखने से लग जाती है आग ,लोग मान रहे शापित
Share:

दुनिया में लोग कई चीज़ों को शापित मान लेते हैं और उनके पास जाना भी नही चाहेंगे। आज भी ऐसी चीज़ के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो कि एक तस्वीर है। जी हाँ ये एक तस्वीर है जिसे लोग शापित मानते आये हैं। लोगों का मनना है कि ये तस्वीर जिस भी घर में जाती है वहां मातम छा जाता है।

दरअसल, ये पेंटिंग है एक रट हुए बच्चे की जिसे 1985 में इटली के मशहूर आर्टिस्ट जियोवनी ब्रागोलिन ने बनाया था। उन्होंने सिर्फ ये तस्वीर बनाई लेकिन वो नही जानते थे कि ये तस्वीर घरों में मातम छाने लगा। इसके आगे की सीरीज बनाने चाहते हैं आर्टिस्ट लेकिन तब ही ये दौर शुरू हो गया। एक अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार एक फायर-फाइटर ने इस बात का खुलासा किया कि वह जिस भी घर में आग बुझाने जाते, वहां ये पेंटिंग मौजूद रहती थी।

उनका कहना है कि आग भी उसी घर में लगी होती है जिस घर में ये तस्वीर रहती है। घर के सारे सामान जल जाता है लेकिन वो तस्वीर ही है जो नही जलती। इन हादसों के चलते रोते हुए बच्चे की तस्वीर को शापित घोषित कर दिया और इस तस्वीर घर में रखना भी लोगों ने बंद कर दिया।

इससे बेहतरीन वालपेपर्स आपको कहीं नहीं मिलेंगे

विडियो: क्या अपने देखा 'ऐ दिल है मुश्किल' का यह डिलेटेड सांग?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -