कच्चे तेल की कीमत बढ़ीं,  बढ़ेंगे ईंधन के दाम
कच्चे तेल की कीमत बढ़ीं, बढ़ेंगे ईंधन के दाम
Share:

नई दिल्ली : जो वाहन चालक निकट भविष्य में ईंधन के दामों में कमी होने की आस लगा रहे हैं, उन्हें यह जानकर निराशा होगी, कि ऐसी संभावनाएं दूर तक इसलिए नज़र नहीं आ रही है ,क्योंकि भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत मंगलवार को 62.83 डॉलर प्रति बैरल दर्ज हो गई है.

इस बारे में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन काम करने वाले पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी)ने बुधवार को जो जानकारी दी उसके अनुसार, रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत मंगलवार को बढ़कर 4071.49 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि दो दिन पूर्व सोमवार को यह 3984.94 रुपये प्रति बैरल थी.

ऐसी स्थिति में ईंधन के दाम बढ़ने का एक कारण यह भी है, कि पीपीएसी ने कहा कि रुपया मंगलवार को कमजोर होकर 64.81 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सोमवार को यह 64.73 रुपये प्रति डॉलर था. रुपए की कीमत गिरने से ईंधन के दाम बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.  ईंधन की कीमतों में यह वृद्धि जल्दी ही देखने को मिलेगी.

यह भी देखें

जीएसटी काउन्सिल की बैठक आज ,टैक्स घटने से सस्ती होंगी चीजें

पीएमओ ने गिनाए नोटबंदी के फायदे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -