नक्सलियों ने CRPF के हैलमेट जमीन में गाड़े, बम और हैलमेट की हुई बरामदगी
नक्सलियों ने CRPF के हैलमेट जमीन में गाड़े, बम और हैलमेट की हुई बरामदगी
Share:

रांची : झारखंड के नक्सल प्रभावित गढ़वा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा अनोखी वारदात करने का मामला सामने आया है। इस दौरान राज्य पुलिस ने करीब 18 हैलमेट बरामद किए हैं। इस दौरान यह बात भी सामने आई है कि ये हैलमेट जमीन में गाड़े गए थे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और CRPF के जवान नक्सलियों के विरूद्ध आॅपरेशन पर थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लैंड माईन बिछाई गई थी। अर्द्धसैनिक बल के जवान इस लैंड माईन के शिकार हो गए और करीब 13 जवान शहीद हो गए।

इन जवानों के शहीद होने के बाद नक्सलियों ने इनकी पार्थिव देह जला दी थी और हैलमेट जमीन में गाड़ दिए थे। मामले में सीआरपीएफ द्वारा 7 दिनों से इस क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों को विस्फोटक छिपाने की जानकारी भी मिली। मामले में यह बात सामने आई कि 50 किलो बारूद, 20 किलो पोटाश, तीन इलेक्ट्राॅनिक डेटोनेटर, दो बंडल वायर और हैलमेट को नक्सलियों ने छिपाकर रख दिया था। हालांकि पुलिस द्वारा सर्च अभियान के तहत लातेहार जिले में 4 नक्सलियों को मार गिराया गया। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -