सीआरपीएफ कांस्टेबल ने कोरोना से गंवाई जान, सुरक्षाकर्मियों को शिकार बना रहा वायरस
सीआरपीएफ कांस्टेबल ने कोरोना से गंवाई जान, सुरक्षाकर्मियों को शिकार बना रहा वायरस
Share:

शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कोरोना से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है. यहां पर 51 वर्षीय एक कांस्टेबल की कोविड-19 से मृत्यु हो गई. भारत के इस सबसे विशाल अर्धसैनिक बल में इस वायरस से जान गवाने वालों की तादाद 11 हो गई है.अधिकारियों ने कहा कि भारत में इसकी अलग अलग इकाइयों में इस बीमारी के 58 नए केस भी सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल की हैदराबाद के एक चिकित्सालय में मृत्यु हो गई है. 

अब कैसी है कोरोना संक्रमित अमिताभ बच्चन की सेहत ? नानावटी अस्पताल ने जारी किया बयान

अधिकारियों ने कहा कि वह गुर्दे की परेशानी और कुछ अन्य हेल्थ संबंधी परेशानी से ग्रस्त थे और बीते माह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. बल में कोविड-19 के वजह यह 11वीं मृत्यु और अब तक इस वायरल के 1,925 केस सामने आ चुके हैं. अधिकारियों ने कहा कि इनमें से भारत में कुल 936 जवानों का उपचार चल रहा है जबकि बचे हेल्थी हो गए है.

BIG B के बाद अनुपम खेर के परिवार पर कोरोना का अटैक, माँ सहित चार लोग संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 8,49,553 केस सामने आ गए हैं. इनमें से 2,92,258 एक्टिव मामले हैं. 5,34,621 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 22,674 लोगों की इससे मृत्यु हो गई है. भारत में बीते 24 घंटे में 28,637 केस सामने आए हैं और 551 लोगों की मृत्यु हो गई. 62.93 प्रतिशत मरीज संक्रमण से उबर गए हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक इस दौरान 2,80,151 परीक्षण हुए हैं. भारत में कुल अब तक 1,15,87,153 परीक्षण हो गए हैं. 

iphone बनाने वाली कंपनी जल्द भारत में इन्वेस्ट करेगी इतने करोड़

रणबीर और नीतू कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर हुई वायरल, बेटी रिद्धिमा ने किया खुलासा

भारत में रोके महामारी कोरोना के अंधाधुंध टेस्ट, ICMR ने कही ये बात

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -