दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कारों के शौकीन हैं. रोनाल्डो के पास सुपरकारों का शानदार कलेक्शन है. अब उन्होंने नई McLaren Senna सुपरकार खरीदी है. रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वे अपनी नई सुपरकार चलाते दिख रहे हैं. आइए आगे जानते है रोनाल्डो इस नई कार के बारे मे विस्तार से
TVS Apache RTR 160 4V से 2019 Suzuki Gixxer SF कितनी है अलग, जानिये तुलना
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि McLaren Senna लिमिटेड एडिशन स्पोर्ट्स कार है. इसकी कीमत करीब 6.6 करोड़ रुपये है. कंपनी ने साल 2017 में इस सुपरकार से पर्दा उठाया था. 2018 में हुए जिनेवा मोटर शो में इस ऑफिशली पेश किया गया. रोनाल्डो की इस नई कार में 4-लीटर V8 पेट्रोल इंजन है, जो 800 PS का पावर और 800Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस मैक्लरेन सेना का 7-स्पीड इंजन, ट्विन क्लच के साथ है.
ये है Ducati Edition वाला जबरदस्त स्कूटर
मैक्लरेन सेना की टॉप स्पीड कूप स्टाइल की गति 340 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह कार मात्र 2.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैख्. 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने के लिए यह कार मात्र 6.8 सेकंड का समय लेती है. फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डा के गराज में फरारी, लैम्बॉर्गिनी, रॉल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू, मर्सेडीज-बेंज, आउडी और ऐस्टन मार्टिन जैसी कंपनियों की शानदार कारें हैं. इन कारों के साथ गराज में अब मैक्लरेन सेना भी शामिल हो गई है.
Bajaj Platina 110 में होगी H-Gear की क्षमता, जानिए कीमत