मुंबई. खतरनाक गेम ब्लू वेल खेलने के कारण कई लोगों की जान चली गई. अभी इस गेम पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाया था की सोशल मीडिया पर एक और गेम सामने आ गया है. जो पुलिस के लिए चुनौती के सामान है. इस गेम का नाम है 'डेयर ऐंड ब्रेव' चैलेंज.
‘डेयर एंड ब्रेव’, ब्लू व्हेल का नया अवतार माना जा रहा है. यह गेम युवाओं को अपनी और आकर्षित कर रहा है. इस गेम में हारने वाले को अपनी न्यूड फोटो दूसरे शख्स को भेजनी होती है.
इस गेम के बारे में पुलिस को तब पता चला जब जब मुंबई की एक नाबालिग लड़की से अश्लील फोटो मांगने के मामले में गुजरात से एक युवक को गिरफ्तार किया गया. इस गेम को 2 लोग मिलकर खेलते हैं और जो हारता है उसे जीतने वाला खिलाड़ी को बिना कपड़ों की तस्वीर या अश्लील वीडियो भेजने के लिए कहा जाता है.
अमेरिका से शुरू हुआ यह गेम हाल ही में भारत पहुंचा है, जिसे इनवाइट के जरिए ही खेला जा सकता है. यह एक पुराने चैलेंज 'ट्रुथ ऐंड डेयर' से मिलता जुलता ही गेम है. इसमें दोनों प्लेयर एक दूसरे को डेयर देते हैं जिसे सामने वाले को पूरा करना ही होता है.
कार्तिक पूर्णिमा 2017 : लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो करे ये काम
फोर्ब्स की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 5 भारतीय शामिल
सिमरिया हादसा : CM नीतीश ने की मुआवजे की घोषणा