Crayon Motors ने लांच की नयी स्कूटर, ये है ख़ास फीचर्स
Crayon Motors ने लांच की नयी स्कूटर, ये है ख़ास फीचर्स
Share:

भारत की Crayon Motors ने इसे युवाओं को ध्यान में रखकर एक स्कूटर को डिजाइन किया है। ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Envy है जिसे हाल ही में लांच किया गया है ।  Crayon Envy में लंबी सीट दी गई है, जिस पर दो लोग आरामदायक तरीके से बैठ सकते हैं। यह कंपनी का लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। मॉडर्न डिजाइन वाले इस स्कूटर में कई अडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।

लुक की बात करें, तो स्कूटर के ऐप्रन पर ट्विन पॉड हेडलैम्प, हैंडलबार के पास टॉप पर एलईडी इंडकेटर्स और पीछे बैठने वाले के लिए बैक रेस्ट दिया गया है। स्कूटर पर दी गई शार्प लाइन्स और क्रीज इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इसमें कीलेस इग्निशन, सेंट्रल लॉकिंग फंक्शन, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन कलर्स- सुपर वाइट, ब्लू और ऑरेंज में पेश किया गया है। वही ब्रैकिंग सिस्टम की अगर बात करे तो स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें रिजेनरेटिव एनर्जी के साथ इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (E-ABS) है।

इस स्कूटर बैटरी और स्पीड की अगर बात की जाए तो  के क्रेयॉन के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वॉट BLDC मोटर और 48/60V वॉल्व रेग्युलेटेड लीड एसिड (VRLA) बैटरी पैक दिया गया है। इसके अलावा इसमें लिथियम-आयन बैटरी का भी विकल्प है। लिथियम-आयन बैटरी वाला वेरियंट 2-3 घंटे और VRLA वेरियंट 5-6 घंटे में फुल चार्ज होगा। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 किलोमीटर तक चलेगा। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही क्रेयॉन एन्वी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1,880mm, चौड़ाई 710mm और ऊंचाई 1,120mm है। स्कूटर की लोडिंग कपैसिटी 150 किलोग्राम है। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय वील्ज दिए गए हैं। स्कूटर में जियो टैगिंग, साइड स्टैंड सेंसर, यूएसबी पोर्ट और बड़ा बूट स्पेस जैसे अडवांस्ट फीचर्स हैं।

अपने लांच से पहले ही 'कार ऑफ़ थे ईयर ' का किताब जीत गयी ये कार, जाने क्या है इसमें ख़ास

इटली मोटर शो EICMA 2019 में पेश हुई ये बाइक्स जल्द आएंगी भारत , जाने इनके फीचर्स

Hero Splandor को No1 पोजीशन से इस स्कूटर ने पछाड़ा, लम्बे समय से रहा No1 पर



 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -