उद्घाटन के पहले ही आईं 32 करोड़ के ब्रिज में दरारें
उद्घाटन के पहले ही आईं 32 करोड़ के ब्रिज में दरारें
Share:

औबेदुल्लागंज (रायसेन): काफी लंबी जद्दोजहद और राजनीतिक उठा-पठक के बाद नगर को एक ओवरब्रिज की सौगात मिली। वहीं बता दें कि उसका अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है और इसके पहले ही इसमें दरारें आनी शुरू हो गई हैं। बता दें कि ब्रिज में कई जगह दरारें आ गई हैं। इन दरारों को ठेकेदार द्वारा सीमेंट और रेत के लेप से पोता जा रहा है।

फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे 2018 : ताम्र ने लहराया 'ध्वज', बने देश के जिम्मेदार सांसद

वहीं बता दें कि इसके निर्माण पर अब तक 32 करोड़ रुपए खर्च हो चुका है। बता दें कि वैसे इस ब्रिज के लिए 48 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली थी। लेकिन इसका टेंडर 32 करोड़ में ही हो गया था। बता दें कि यह ब्रिज रेहटी रोड स्थित रेलवे फाटक पर बार-बार जाम लगने से क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए स्वीकृत किया गया था।

कार से टक्कर के बाद फ्लाईओवर से नीचे गिरा स्कूटी सवार, हुई मौत

गौरतलब है कि रेहटी रोड स्थित रेलवे फाटक के कारण आए दिन औबेदुल्लागंज में जाम की स्थिति बनती थी। कई बार तो पांच से छह घंटे तक जाम लगा रहता था। इस समस्या और क्षेत्र के लोगों की दिक्कत को देखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए 48 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी। वहीं बता दें कि सांसद ने इस ओवर ब्रिज के लिए कुल 48 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी। ओवर ब्रिज निर्माण का जब टेंडर निकाला गया तो गुजरात की एक कंपनी का टेंडर फाइनल हुआ। 


खबरें और भी 

लखनऊ में होगी रणजी के रण की तैयारी, 14 और 22 दिसंबर से होंगे मुकाबले

एएआई कर्मचारी करेंगे क्रमिक भूख हड़ताल, 6 एयरपोर्ट के निजीकरण की तैयारी का कर रहे हैं विरोध

फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे 2018 : दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने लगनशील कैटगरी में पाया पहला स्थान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -