भारतीय सड़को का जो लोग उड़ाते थे मजाक, इस शक्तिशाली देश की हालत देख खुद पर आएगी शर्म
भारतीय सड़को का जो लोग उड़ाते थे मजाक, इस शक्तिशाली देश की हालत देख खुद पर आएगी शर्म
Share:

आप अक्सर Twitter, Facebook, Instagram पर भारत की सड़कों और यहां लगने वाले जाम को लेकर कई Memes देखते होंगे. देश में कई जगहों पर या तो अब तक सड़कें नहीं बनी है या जहां बनी हैं वहां लोगों को आए दिन ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. हालांकि, PM Narendra Modi की अगुवाई वाली मोदी सरकार सड़कों के तेज निर्माण को लेकर अपनी पीठ थपथपती रही है. हालांकि, आज हम  भारत के सड़कों और यहां के ट्रैफिक हालत के बारे में नहीं बल्कि, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के ट्रैफिक हालातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाम की परेशानी को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

उत्तर प्रदेश: अगले 24 घंटों में जमकर बरसेंगे बदल, तापमान में आएगी गिरावट

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी भारत की सड़कों का जिक्र आता है, आस-पास के लोग अमेरिका की सड़कों की मिसाल देने लगते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उन बेहतरीन सड़कों पर भी लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. दरअसल हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जहां बताया गया है कि हर साल अमेरिका की सड़कों एक आदमी का कितना समय ट्रैफिक जाम में बर्बाद हो जाता है. कई लैन वाली इन सड़कों पर भी लोगों को ट्रैफिक जाम में समय बिताना पड़ रहा है.Texas A&M Transportation Institute ने इसी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है, जहां रिसर्च में पाया गया है कि एक अमेरिकन का साल भर में औसतन 54 घंटे ट्रैफिक जाम में बर्बाद हो जाता है. यानी सीधी भाषा में समझे तो अमेरिका में रहने वाला व्यक्ति साल भर में लगभग ढाई दिन ट्रैफिक जाम में बिता देता है. सा​थ ही 2017 में पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया था कि 15 घनी आबादी वाले शहरों में हर आदमी का 83 घंटा ट्रैफिक जाम में बर्बाद होता है. Los Angeles जो कि सबसे कनजस्टेड मेट्रो एरिया है, वहां औसतन 119 घंटे लोगों के साल भर में ट्रैफिक की भेंट चढ़ जाते हैं. 

मध्य प्रदेश के लिए फिर आफत की घंटी, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

यूनाइटेड स्टेट में साल 2017 में लोगों के बर्बाद बहुत सारे घंटे,

San Francisco के Oakland शहर में 103 घंटे प्रति साल
Washington के DC में 102 घंटे प्रति साल
New York के Newark में 92 घंटे प्रति साल
Boston में 80 घंटे प्रति साल
Seattle में 78 घंटे प्रति साल
Atlanta में 77 घंटे प्रति साल
Houston में 75 घंटे प्रति साल
Chicago में 73 घंटे प्रति साल
Miami में 69 घंटे प्रति साल

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ट्रैफिक जाम में समय की बर्बादी का एक बड़ा हिस्सा उस समय का है जब Rush Hour (जब भीड़ वाला समय) नहीं होता है. रिपोर्ट के मुताबिक जाम का 33 फीसदी हिस्सा उस समय का होता है जब भीड़ नहीं होती है.

अखिलेश यादव से मिले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, यूपी उपचुनाव में हो सकता है गठबंधन

गहरी खाई में जा गिरा सेना का ट्रक, एक जवान की मौत तीन घायल

पोषण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर मध्य प्रदेश ने हासिल किया प्रथम स्थान, दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़

एम्स से घर लाया गया अरुण जेटली का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -