भोजपुरी एलबम के जरिये इंडस्ट्री में छाने वाली अभिनेत्री चांदनी सिंह ने सुपर स्टार पवन सिंह के साथ एक और फिल्म साइन कर ली है. बता दें कि फिलहाल तो भोजपुरी फिल्म क्रैक फाइटर की शूटिंग चल रही है और इसी फिल्म के लिए चांदी सिंह ने हां कहा है. इसमें उनके साथ पवन सिंह होंगे.
जबकरी के मुताबिक़, इस फिल्म को सुजीत कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में चांदनी सिंह के अलावा यू-ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे भी नजर आने वाली है. साथ ही मालूम हो कि ‘क्रेक फायटर’ पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह की तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों दो फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
जानकारी के अनुसार, ‘क्रेक फायटर’ की शूटिंग के सिलसिले में चांदनी और सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों झारखंड में हैं. वाहन इस फिल्म को झारखंड के अलावा नेपाल और बैंकॉक में भी शूट किया जाएगा. चांदनी का आईएसएम एक ऐसा किरदार रहेगा जो हमेशा खास मकसद के लिये जीती है. बता दें कि फिल्म का निर्माण उपेन्द्र सिंह कर रहे हैं और फिल्म को लेकर एक्साइटेड है. दूसरी और हाल ही में चांदनी की आगामी फिल्म बद्रीनाथ का ट्रेलर जरी हुआ था, इस पर चांदनी का कहना था कि सिनेमा मेरी पहली पसंद होती है और मुझे खुशी है कि मुझे ऐसी ही फिल्में मिल रही है.
आइटम गर्ल को भाया राजनीति का मैदान, लोकसभा चुनाव में चमकाएगी इस पार्टी की किस्मत !
VIDEO : देवर की हरकतों से परेशान हुई भाभी, पहले पलंग पर किया यह काम और फिर....
VIDEO : लड़के को खम्भे से बांधकर नाचती रही लड़की, फिर धीरे से...
काजल ने शेयर की बेहद हॉट तस्वीर, नजरें हटाना हो जाएगा मुश्किल...