कश्मीर में नजरबंद रखे गए सीपीएम नेता तारिगामी की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती
कश्मीर में नजरबंद रखे गए सीपीएम नेता तारिगामी की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती
Share:

नई दिल्लीः कश्मीर में सरकार द्वारा नजरबंद रखे किए गए सीपीएम के वरिष्ठ नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी की तबीयत बहुत अधिक बिगड़ गयी है। उनके हालत को देखते हुए न्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एडमिट कराया गया है। उन्हें आज यानि सोमवार सुबह ही दिल्ली लाया गया,और फिर एम्स में भर्ती करा दिया गया।

केंद्र सरकार द्वार कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद इन्हें नजरबंद कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को ही कहा था कि श्रीनगर से दिल्ली लाकर जल्द से जल्द बीमार मोहम्मद यूसुफ तारिगामी को एम्स में भर्ती कराया जाए। बीते दिनों सीपीआइ (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी को जम्मू कश्मीर जाने से रो'क दिया गया था। उनके साथ सीपीआइ के वरिष्ठ नेता डी राजा भी थे। दोनों को श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था।

कहा जा रहा था कि सीपीआइ (एम) के महासचिव अपनी पार्टी के लोगों से मिलने के लिए जम्मू कश्मीर गए जा रहे थे। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद से ही राज्य में कई जगहों पर धारा 144 लागू है। इस कारण वहां पर नेताओं की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। सुरक्षा के मद्देनजर कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी गई हैं। हालांकि धीरे धीरे उन्हें खत्म किया जा रहा है। 

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने इंदिरा गाँधी को पछाड़ा, हासिल की ये उपलब्धि

उत्तर प्रदेश: बागपत में बैंक प्रबंधक से 15 लाख रुपए लूटकर फरार हुए बदमाश

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की माता का दुखद निधन, सीएम कमलनाथ ने जताया शोक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -