ग्वालियर में वैक्सीन लगाने से पहले बैंड बाजाें की धुन पर नाचे डाक्टर्स
ग्वालियर में वैक्सीन लगाने से पहले बैंड बाजाें की धुन पर नाचे डाक्टर्स
Share:

ग्वालियर: आज से सभी राज्यों में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इसी लिस्ट में ग्वालियर भी शामिल है जहाँ के चंबल अंचल में टीकाकरण का कार्य शुरू हाे गया है। यहाँ वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियाें का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया गया। खबरों के मुताबिक ग्वालियर में सबसे पहला टीका रघुवीर वाल्मीकि काे लगाया जा चुका है। खबरों के मुताबिक डाक्टर्स ने वैक्सीनेशन के पहले बैंड बाजाें की धुन पर डांस किया और अपनी खुशी को जाहिर किया। वहीं उसके बाद मुरैना में सुबह 11:11 बजे सफाई कर्मचारी रामवीर वाल्मीकि काे पहला टीका लगाया गया।

वहीं भिंड में सफाईकर्मी साेनल, डाक्टर हिमांशु बंसल काे सबसे पहला टीका लगाया गया। टीकाकरण हो जाने के बाद दाेनाें ने विक्ट्री साइन दिखाया और कहा कि, 'वैक्सीन लगवाना है, काेराेना काे हराना है।' बताया जा रहा है श्याेपुर में सिविल सर्जन डॉक्टर आरबी गाेयल ने पहला टीका लगवाया और उन्हाेंने कहा कि, 'वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, बेधड़क टीका लगवाएं।' जिला अस्पताल मुरार में भी टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ। यहाँ विपिन गाेस्वामी सहित सभी स्वास्थकर्मियाें ने टीका लगवाया है। यहाँ सबसे पहली वैक्सीन आरएमओ डॉ विपिन गोस्वामी काे लगाई गई। जी दरअसल यहाँ पर वैक्सीनेेशन के लिए तीन रूम बनाए गए हैं। इनमे पहला प्रतिक्षा कक्ष, दूसरा वैक्सीनेशन कक्ष और उसके बाद तीसरा कक्ष आब्जर्वेशन रूम है।

आप सभी को हम यह भी बता दें कि ग्वालियर जिले में छह स्थान पर टीकाकरण किया जाएगा। इनमे जयारोग्य अस्पताल के नवनिर्मित ब्वायज हास्टल, जिला अस्पताल के डीआइसी सेंटर, सिविल अस्पताल डबरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार, वायुसेना का अस्पताल व एमएच मुरार शामिल है। हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि टीकाकरण उन्हीं लोगों का होगा, जिनके पास कोविन एप के जरिए मैसेज पहुंचे हैं।

बुरहानपुर में सफाईकर्मी को लगा पहला टीका, कहा- 'मैं खुशकिस्मत हूं'

बिहार में वकील की गोली मारकर हत्या, कार की सीट बेल्ट से लटका मिला शव

देवोलीना भट्टाचार्जी या रश्मि देसाई! कौन लेगा विकास गुप्ता की जगह ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -