भारत में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 4 लाख से अधिक लोग हुए संक्रमित
भारत में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 4 लाख से अधिक लोग हुए संक्रमित
Share:

कोरोना महामारी ने पुरे देश में हड़कंप मचा रखा है वही लगातार बढ़ते खतरों के बीच आज पहली बार 24 घंटों में 4,187 लोगों की मौतें दर्ज की गई हैं। अमेरिका तथा ब्राजील के पश्चात् भारत तीसरा देश है, जहां कोरोना की वजह से एक दिन में 4000 से ज्यादा मौतें हुई हो। देश में संक्रमण के नए केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को सबसे अधिक 54,022 नए मामले और 898 मौतें, वहीं कर्नाटक में 48,781 मामले और 592 मौतें दर्ज की गई। 

साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,01,078 नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 4,187 लोगों की मौत हुई। नए मामले आने के पश्चात् कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,18,92,676 हो गई। वहीं देश में कुल मौतों की संख्या 2,38,270 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 12 प्रदेशों में सक्रीय मामलों की संख्या एक लाख से ज्यादा है जबकि सात प्रदेशों में यह संख्या 50 हजार से 1 लाख के बीच है। 

मंत्रालय के अनुसार, देश के 24 राज्यों में फिलहाल संक्रमण दर 15 फीसदी से ज्यादा है तथा 9 प्रदेशों में यह दर 5-15 फीसदी के बीच है। इस बीच दूसरे देशों से मेडिकल सहायता के तौर पर आक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटीलेटर और अन्य सामानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं अब तक 16.73 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए कुल 30,04,10,043 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं। ICMR के अनुसार, शुक्रवार को देश भर में 18,08,344 सैंपल की जांच की गई।

पड़ोसी राज्यों के कोरोना मरीजों से भरा तेलंगाना जिला अस्पताल

तेलंगाना पुलिस ने कोरोना रोगियों के लिए शुरू की नई खाद्य वितरण सेवा

कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए एहतियाती उपाय करें अस्पताल: सी नारायण रेड्डी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -