बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए सामने 41,810 नए मामले
बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए सामने 41,810 नए मामले
Share:

रफ़्तार से बढ़ते COVID संक्रमण के केसों ने एक बार​ फिर पूरे भारत को चिंता में डाल दिया है। देश के कई प्रदेशों में COVID-19 का ग्राफ एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के नए केस सामने आने के पश्चात् देश में कोरोना मरीजों की संख्या 94 लाख के नजदीक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार प्रातः जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 810 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 496 मरीजों की मौत हुई है। 

वही नए मामले सामने आने के पश्चात् देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 93,92,919 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 88,02,267 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि भारत में इस वक़्त 4 लाख 53 हजार 956 सक्रीय मामले हैं। बीते 24 घंटे में हुई मौतों के पश्चात् देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 1 लाख 36 हजार 696 हो गया है। आईसीएमआर के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे के अंदर 12,83,449 कोरोना टेस्ट किया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को COVID-19 संक्रमण के 4,998 नए केस सामने आए, जिसके पश्चात् संक्रमण की दर 7।24 प्रतिशत हो गई है, जो 23 अक्टूबर के पश्चात् सबसे कम है। इस बीच राजधानी में रिकॉर्ड 69,051 सैंपलों की जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण से 89 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके पश्चात् राजधानी में इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,998 हो गया है।

कोरोना: दिल्ली में बीते 24 घंटे में हुए 69 हजार टेस्‍ट, 5 हजार से कम लोगों में पाया गया संक्रमण

आज करेंगे पीएम मोदी मन की बात, कोरोना वैक्सीन पर कर सकते है खुलासा

शानदार जज्बे के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच कड़ी टक्कर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -