स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी माना तमिलनाडु और महाराष्ट्र में है कोरोना के सबसे ज्यादा मामले!
स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी माना तमिलनाडु और महाराष्ट्र में है कोरोना के सबसे ज्यादा मामले!
Share:

देश में कोरोना वायरस की स्थिति बहुत गंभीर बनती चली जा रही है. इसे लेकर सभी राज्यों में अलर्ट जारी है. कई राज तो ऐसे हैं जहाँ मामले दिन पर दिन बढ़ते ही चले जा रहे हैं. ऐसे में आज ही यानी मंगलवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. वहीं इस दौरान देश में कोरोना की स्थिति के बारे में सबसे अधिक बातें हुईं. वहीं इस दौरान कोरोना जांच संबंधी जानकारियां भी दी गई और अन्य भी इसी विषय पर चर्चा हुई. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राजेश भूषण ने बात की. अपनी बातचीत में उन्होंने कहा कि 'भारत में कोरोना वायरस नियंत्रण की स्थिति काफी बेहतर है.' इसके अलावा उन्होंने अधिक बढ़ने वाले मामलों के बारे में बात की. आगे उन्होंने कहा कि, 'देश में कोरोना के कुल मामलों में से 86 फीसदी सिर्फ 10 राज्यों तक सीमित हैं. इनमें से दो राज्य- महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 50 फीसदी मामले हैं.'

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, 'देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 657 हैं. हम दुनिया के उन देशों में से हैं जिनमें प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सबसे कम हैं.' इसी के साथ उन्होंने बोला, 'उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट 64 फीसदी है. ओडिशा में यह 67 फीसदी, असम में 65 फीसदी, गुजरात में 70 फीसदी और तमिलनाडु में कोरोना से ठीक होने की दर 65 फीसदी है.'

इसके अलावा आगे उन्होंने यह भी कहा कि, 'मार्च में कोरोना के मामलों की प्रतिदिन बढ़ने की गति लगभग 31 फीसदी थी, मई में यह दर नौ फीसदी हो गई थी. मई के अंत तक यह दर पांच फीसदी पर आ गई थी. 12 जुलाई के आंकड़ों के अनुसार यह दर 3.24 फीसदी है.'

तमिलनाडु में आए 4,328 कोरोना के नए मामले लेकिन यह है रहत की खबर

ओबीसी आरक्षण की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करे मद्रास हाईकोर्ट: सुप्रीम कोर्ट

तमिलनाडु का एक रेस्तरां अनोखे तरीके से कर रहा है लोगो को जागरूक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -