भारत में तेजी से कम हो रहा है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में सामने आए मात्र इतने केस
भारत में तेजी से कम हो रहा है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में सामने आए मात्र इतने केस
Share:

नई दिल्ली: देश में कोविड की धीमी होती रफ्तार के मध्य हिंदुस्तान में बीते 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 19,740 नए केस देखने को मिले है. वहीं 248 मौतें देश में महामारी के चलते हुईं ये आंकड़ा  पिछले 206 दिनों में सबसे कम है. वहीं बीते 24 घंटों में 23,070 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए. जिसके बाद कोविड से अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा देश में 3,32,48,291 हो चुका है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,36,643 लाख हो चुका हैं

इंडिया में अब तक 93,99,15,323 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हो चुका है. देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के कुल 3,39,35,309 केस हैं.  जहां इस बात का पता चला है कि एक्टिव केस कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम (0.70%) हैं. ये आंकड़े मार्च 2020 के  उपरांत से सबसे कम हैं. रिकवरी दर वर्तमान में 97.98 % है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.62 प्रतिशत है जो पिछले 106 दिनों से 3% से कम बनी हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 1.56 प्रतिशत दर्ज की गयी जोकि पिछले 40 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. भारत में अब तक कुल 58.13 करोड़ टेस्ट कोविड संक्रमण के लिए किए गए

वैश्विक कोविड स्नैपशॉट: 100,000 से अधिक की मृत्यु वाले राष्ट्र ब्राजील (6,00,425), भारत (4,50,127), मैक्सिको (2,81,121), रूस (2,10,673), पेरू (1,99,615), इंडोनेशिया हैं ( 1,42,560), यूके (1,37,945), इटली (1,31,228), कोलंबिया (1,26,552), ईरान (1,22,012), फ्रांस (1,17,895) और अर्जेंटीना (1,15,444) से सामने आए है।

मैसूर कोर्ट ब्लास्ट केस में 5 साल बाद आया फैसला, अलकायदा के 3 आतंकी दोषी करार

पानी में डुबोकर हत्याएं करने वाला 'ग़दर गैंग' का सरगना गिरफ्तार, कर चुका है 17 क़त्ल

लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के पास 11 बजे तक की डेडलाइन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -