कोरोना संक्रमण और टीबी के मामलों को साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना संक्रमण और टीबी के मामलों को साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
Share:

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमण अब भी थमा नहीं है। कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी लगातार सामने आ रहे हैं। अब इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों में टीबी के मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि होने की खबरों का खंडन किया है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, ''कोरोना संक्रमण और टीबी के मामलों को साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। अभी तक इसके कोई ठोस सबूत या फिर किसी तरह का कोई वैज्ञानिक प्रमाण सामने नहीं आया है।''

इसके अलावा सरकार का यह भी कहना है कि, 'दोनों ही बिमारीयां संक्रामक हैं और मुख्य रूप से फेफड़ों पर हमला करती हैं, लेकिन अभी तक दोनों पर आरोप लगाना सही नहीं होगा।' जी दरअसल कुछ समय पहले कुछ रिपोर्टों में यह दावा किया गया था कि मध्य प्रदेश के डॉक्टरों ने पाया है कि टीबी रोगियों की संख्या अचानक बढ़ रही है और इन सभी का संबंध कोविड से है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण और टीबी के बीच संबंध की खबरों को खंडन करने के बाद यह कहा है कि, ''2020 में "कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों के प्रभाव" के कारण भारत में टीबी मामले की अधिसूचना में लगभग 25 प्रतिशत की कमी आई है।''

इसके अलावा मंत्रालय का यह भी कहना है कि पोस्ट-कोविड संक्रमण के मामलों में कमजोर इम्यूनिटी के कारण कोविड से उबरने वाले व्यक्ति को टीबी का वायरस संक्रमित कर सकता है। जी दरअसल हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि, ''टीबी बेसिली एक निष्क्रिय अवस्था में मनुष्यों में मौजूद हो सकता है और किसी भी कारण से व्यक्ति की इम्यूनिटी कमजोर होने पर अपना प्रसार काफी तेजी से कर सकता है।'' मंत्रालय का कहना है कोरोना संक्रमण के कारण भले ही टीबी का संक्रमण का खतरा नहीं होता है, लेकिन कोविड के बाद ठीक हुए मरीज की कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र टीबी के वायरस से पूरी तरह नहीं लड़ पाता है, जिसके कारण व्यक्ति टीबी से संक्रमित हो सकते हैं।

Tokyo Olympic: हर दिन होंगे 80 हजार कोरोना वायरस टेस्ट, जरुरी होगी नेगेटिव रिपोर्ट

कांग्रेस की सरकार से अपील , कहा- "1,640 आउटसोर्सिंग नर्सों को।।।"

देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, बीते 24 घंटों में फिर 40 हजार से अधिक मामले आए सामने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -