क्या माल्या ने लोन के पैसों से विदेशों में प्रॉपर्टी खरीदी ?
क्या माल्या ने लोन के पैसों से विदेशों में प्रॉपर्टी खरीदी ?
Share:

नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े कर्जदार बने विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर ने कोर्ट में माल्या के बचाव में कहा कि माल्या ने लोन के पैसों से प्रॉपर्टी नहीं खरीदी। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि माल्या ने लोन के पैसों से विदेशों में संपत्ति खरीदी है। किगफिशर एयरलाइंस ने इस आरोप के खिलाफ विशेष पीएमएलए कोर्ट में अपील की है।

ईडी के अनुसार, माल्या ने आईडीबीआई से जो 900 करोड़ रुपए लोन लिए थे, उसमें से 450 करोड़ रुपए से उन्होने विदेश में संपत्ति खरीदी है। हांला कि इस मामले की ईडी जांच कर रहा है। विशेष न्यायधीश पीआर भावके वर्तमान में इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। आईडीबीआई के 900 करोड़ रुपए ऋण के मामले में ईडी, माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट की मांग कर रहा है।

कोर्ट इस मामले में अगले शनिवार को फैसला सुनाएगी। इससे पहले ईडी के वकील हितेन वेनेगांवकर ने कोर्ट में पेशी के दौरान अदालत को बताया था कि माल्या ने लोन की रकम से प्रॉपर्टी खरीदी और ऐसे में लोन स्वरुप लिए गए पैसों का गलत इस्तेमाल हुआ।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -