इंडिया क्रिकेट टीम के गेंदबाज ने हाई कोर्ट से अपील की

जयपुर : पिछले कुछ सालो से भारतीय टीम में रह चुके राजस्थान के तेज गति के गेंदबाज पंकज सिंह राज्य क्रिकेट की कानूनी लड़ाइयों की वजह से उनका करियर अंधकार में है।  गेंदबाज पंकज सिंह ने पूरी रणजी टीम के साथ होकर इन सभी क़ानूनी लड़ाइओ को दूर करने की अपील की  है.ताकि गेंदबाज पंकज सिंह अपना करियर अंधकार से उजाले की ओर ले जाये।

हाई कोर्ट में राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई 11 और 14 सितंबर को होनी है। भारतीय टीम के गेंदबाज पंकज सिंह ने अभी तक 2 अभ्यास मैच खेले है, गेंदबाज पंकज सिंह ने कहा की, 'मैं BCCI, RCA और अदालतों से अपील की है इस मामले को जल्द ही निपटा दे ताकि में अपने करियर की ओर आगे बड़ सकूँ। पंकज ने कहा की इससे मेरा और राज्य क्रिकेट पर बुरा असर हो सकता है।'  

IPL के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी को 2013 में अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद से ही राजस्थान क्रिकेट संघ निलंबित है। हाई कोर्ट ने राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) कार्यालय पर तालाबंदी के आदेश देकर एक समन्वयक और चयन समिति की नियुक्ति की ताकि राज्य के क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट खेल सकें।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -