माल्या की तरह बर्ताव न करें कुरैशी, ED के सामने हों पेश

नई दिल्ली : मांस निर्यातक मोइन कुरैशी को दिल्ली उच्च न्यायालय ने ईडी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। दरअसल उन पर मनी लाॅन्ड्रिंग का आरोप है और ईडी उनके मामले में कार्रवाई कर रही है। मनी लाॅन्ड्रिंग के इस मामले में कुरैशी ने न्यायालय से अपील करते हुए कहा कि मनी लाॅन्ड्रिंग मसले में उन्हें पंद्रह दिन की छूट दे दी जाए। मगर न्यायालय ने उन्हें भारत आने के लिए कहा है और कहा है कि उन्हें किसी तरह की राहत नहीं दी जाएगी।

न्यायालय ने कहा है कि कुरैशी उद्योगपति विजय माल्या की तरह व्यवहार न करें। न्यायालय ने कहा है कि ईडी ही उनके मामले में कार्रवाई करेगा। ईडी ही तय करेगा कि उनके मामले में क्या किया जाना है।

हालांकि न्यायालय द्वारा उन्हें लेकर ईडी द्वारा जारी किए गए लुकआउट नोटिस पर 16 नवंबर तक के लिए रोक लगाई है। अब उन्हें 22 नवंबर को ईडी के सामने पेश होना होगा। न्यायालय ने निर्देश दिए हैं कि वे पहले ईडी के सामने पेश हों।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -