नीतीश सरकार ने शराब विक्रय पर लिया यूटर्न
नीतीश सरकार ने शराब विक्रय पर लिया यूटर्न
Share:

पटना : बिहार में शराब बंदी पर उठने वाले सवालों पर नवनिर्वाचित सरकार ने अपने निर्णय से यू टर्न ले लिया है। इस दौरान 1 अप्रैल से केवल देशी शराब पर रोक लगाने की बात ही सरकार कर रही है। सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्य में विदेशी शराब बिकना जारी रहेगा। शराब पर एक्साईज़ ड्युटी बढ़ाने की बात भी सरकार की ओर से कही गई है।

इसके बाद शराब के शौकीनों को शराब खरीदने के लिए अधिक रूपए चुकाने होंगे। कहा गया है कि शराब महंगी हो सकती है। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी की बात भी कही गई थी। दरअसल नीतीश ने चुनाव के पहले जनता से वादा किया था कि राज्य में यदि महागठबंधन की सरकार काबिज होती है तो वे शराब को प्रतिबंधित कर देंगे।

इस हेतु 1 अप्रैल 2016 को भी तय किया गया है। इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि केवल देशी शराब पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। विदेशी शराब प्रदेश में बिकती रहेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य में कच्ची और जहरीली शराब के सेवन से मौतें हो चुकी हैं। राज्य में शराब बंदी की मांग भी की जा चुकी है जिसके बाद यह भी माना जा रहा था कि नई सरकार शराब के विक्रय पर प्रतिबंध लगा देगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -