अब कोरटाना नहीं करेगा गूगल का प्रयोग

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कोरटाना में कुछ बदलाव किया है. यह कहा गया है कि कोरटाना अब गूगल का उपयोग नहीं करेगा. आप जो सवाल पूछेंगे कोरटाना बिना गूगल के आपको जवाब देगा. इसके लिए कोरटाना गूगल की जगह सर्च सर्विस बींग का उपयोग करेगी. यह बदलाव अभी सिर्फ विंडोज 10 के लिए ही किया गया है.

बाकी के लिए कोरटाना गूगल का उपयोग करेगा. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने बताया है कि कोरटाना प्रसनलाईज़ड सर्च एक्सपीरियंस देना चाहता है.

यूजर्स किसी और सर्च इंजन का भी प्रयोग कर सकते है. किसी और ब्राउज़र पर आप कुछ भी सर्च कर सकते है. पर इन्हे विंडोज 10 पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -