फेसबुक पेज से लाइव होकर उषा उथुप ने कही यह बात
फेसबुक पेज से लाइव होकर उषा उथुप ने कही यह बात
Share:

इन दिनों लॉकडाउन में रहकर कई स्टार्स हैं जो फेसबुक लाइव आ रहे हैं. ऐसे में इस लिस्ट में कई लेखकों और कलाकारों ने हिस्सा लिया है. अब बीते बुधवार की शाम अपने घर से राजकमल प्रकाशन समूह के फेसबुक पेज से लाइव होकर उषा उथुप ने लोगों का ख़ूब मनोरंजन किया. जी हाँ, दरअसल उन्होंने लोगों से कहा कि 'लक्ष्मण रेखा को पार न करें. घर पर रहें और मिलकर कोरोना को हराएं. मैं हर दिन भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वो भारत की रक्षा करें.'

यहाँ देखे वीडियो....

इसी के साथ उषा उथुप ने कहा, “यही समय है कि हम एकता की शक्ति को पहचानें और जो लोग हमारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं उनके प्रति सम्मान दिखाएं और उनके लिए घर से बाहर न निकले. अगर हम साथ हैं तो उम्मीद की उजली किरण जल्दी ही आएगी." आप सभी को बता दें कि इस दौरान उषा उथुप ने बताया कि, ''वो अपना रोज़मर्रा का काम पहले की तरह ही कर रही हैं और तैयार होकर अपने घर के स्टूडियों में प्रैक्टिस करती हैं.'' केवल इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि, 'वो किताबें पढ़ रहीं हैं. अपनी जीवनी ‘उल्लास की नाव’ को पढ़ने के अलावा वो खालिद हुसैनी की काईट रनर और पाव्लो कोहिलो की किताब द अल्केमिस्ट पढ़ रही हैं.'

आप सभी को बता दें कि उषा उथुप की जीवनी ‘उल्लास की नाव’ राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित है और इसके लेखक विकास कुमार झा हैं. वहीं मैत्रयी पुष्पा ने फेसबुक लाइव में बात करते हुए कहा, “मेरे घर में सात डॉक्टर हैं और कोरोना से आमना-सामना करते हुए डटे हुए हैं और उसे यहां से मुक्त करने में लगे हुए हैं. हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम इसमें उनका साथ दें." वहीं इतिहासकार और खान-पान विशेषज्ञ पुष्पेश पंत, रोज़ सुबह ग्यारह बजे तरह-तरह के व्यंजनों की बातें लेकर लाइव होते हैं. इसी क्रम में बीते बुधवार की सुबह उन्होंने पुलाव के बारे में बताया.

लाइव सेशन में बात कर रहे थे जॉनी लीवर और बोमन ईरानी, बीच में टपक पड़े रणवीर सिंह

गेम और अनुष्का का दिल दोनों जीत ले गए विराट कोहली

कुत्ते-बिल्ली से फ़ैल रहा कोरोना वायरस सुनकर इस एक्ट्रेस को आया गुस्सा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -