ईरान में फैला कोरोना का खौफ तो लोगों ने पी लिया मेथेनॉल
ईरान में फैला कोरोना का खौफ तो लोगों ने पी लिया मेथेनॉल
Share:

वशिंगटन: एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. जंहा अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 24000 से अधिक हो चुकी है. वहीं अभी भी लोगों में इस वायरस का खौफ फैला हुआ है. वहीं अब भी इस वायरस को ख़त्म करने का कोई तरीका नहीं मिल पाया है.

जानकारी के लिए हम बता दें कि अमेरिका में बीते गुरुवार यानी 26 मार्च 2020 को 16,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के बाद संक्रमित व्यक्तियों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा 85,600 हो गई है. वहीं स्पेन में बीते चौबीस घंटे में 769 लोगों की मौत हो गई है जबकि इटली में एक ही दिन में लगभग 1,000 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई है. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में सोशल मीडिया में अफवाह फैली कि मेथेनॉल पीने से कोरोना का संक्रमण नहीं होता है. इसके बाद पूरे ईरान में कई लोगों ने मेथेनॉल पी ली जिससे लगभग 300 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1,000 से अधिक बीमार हो गए हैं. 

पूरी दुनिया में अब तक 24,885 की मौत: समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 24,885 लोगों की मौत हो गई है जबकि 551,800 से ज्‍यादा संक्रमित हो चुके हैं. यह वायरस दुनिया के 202 देशों में फैल चुका है. 

रूस में होटल और रिसॉर्ट बंद किए गए: वहीं इस बात का पता चला है कि रूस ने सरकार द्वारा संचालित होटल, रिसॉर्ट और मनोरंजन सुविधा केंद्रों को शनिवार से एक जून तक के लिए बंद कर दिया है. जंहा यह भी कहा जा रहा है कि इसके अलावा व्लादीमिर पुतिन ने अगले सप्ताह को गैर कामकाजी सप्ताह घोषित कर दिया है. साथ ही महामारी से सर्वाधिक प्रभावित मास्को में सभी कैफे हाउस, रेस्तरां को पांच अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. रूस में संक्रमित लोगों की संख्या 1036 हो गई है.

कोरोना वायरस प्राकृतिक है या मानव निर्मित, ​जल्द हो सकता है खुलासा

दुनिया के लिए काल बना कोरोना, इन देशों में पल पल में हो रही मौत

नेतन्याहू बने रहेंगे पीएम, मतदाताओं को लगा तगड़ा झटका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -