लगातार सातवें दिन कोरोना का कोहराम जारी, हर​ दिन मिल रहे 14 हजार से अधिक संक्रमित
लगातार सातवें दिन कोरोना का कोहराम जारी, हर​ दिन मिल रहे 14 हजार से अधिक संक्रमित
Share:

भारत में कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4.90 लाख हो गई है. जबकि संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 15000 के पार पहुंच गई है. बीते 24 घेटों के दौरान कोरोना वायरस के सर्वाधिक 17 हजार से जायादा मामले सामने आए हैं, ओर इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. अब तक 2.85 लाख लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

कोरोना की रोक के लिए इस शहर में शुरू किया जाएगा 'किल कोरोना अभियान'

वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 17,296 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 407 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 90 हजार 401 हो गई है. इसमें से 1 लाख 89 हजार 463 एक्टिव मामले हैं, जबकि 2 लाख 85 हजार 637 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में अब तक कुल 15,301 लोगों की जान जा चुकी है.

चीन के खिलाफ भारत के साथ आया अमेरिका, देगा फाइटर जेट की ट्रेनिंग

भीषण संक्रमण का ये लगातार सातवां दिन है, जब कोरोना वायरस के 14 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार 20 जून को देश में 14,516 नये मरीज सामने आए थे. इसके बाद 21 जून को 15,413, 22 जून को 14,821, 23 जून को 14,933, 24 जून को 15,968, 25 जून को 16,922 नये मरीज सामने आए थे. आइसीएमआर के अनुसार 25 जून तक 77,76,228 लोगों की जांच की गई जिनमें से 2,15,446 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई. वही, कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1.47 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 73,780 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं. जबकि तमिलनाडू में 70,977 मामले सामने आ चुके हैं.

पीएम मोदी ने किया 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम' का शुभारंभ, लाखों लोगों को मिलेगा काम

LAC पर तनाव चरम पर, ड्रोन से बॉर्डर की निगरानी कर रहे भारत और चीन

इंदौर डीएवीवी सीईटी पर बढ़ा संशय, कांग्रेसियों ने रद्द करने का उठाया मुद्दा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -