लॉकडाउन में आया भारी भरकम बिजली बिल, जानें क्या बोले मंत्री जी

पंजाब : लॉकडाउन के बीच अगर आपका बिजली बिल भारी भरकम आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. क्योकि ये बिल वास्तविक नहीं, बल्कि औसत रीडिंग के आधार पर है. कोरोना संकट खत्म होने पर लॉकडाउन हटने के बाद वास्तविक बिजली बिल आएंगे. उसी बिल के आधार पर उपभोक्ताओं को राशि की अदायगी करनी होगी.

दुनिया का हर शोधकर्ता खोज रहा कोरोना वैक्सीन, चुननी होगी बेस्ट दवा

इस मामले को लेकर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बढ़े हुए बिल वाले उपभोक्ताओं को न घबराने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि कुछ उपभोक्ताओं की बिजली बिल ज्यादा आने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं. यह आपकी सूचना के लिए है. मीटर रीडिंग न होने के कारण बिल औसत आधार पर जारी किए गए हैं. लॉकडाउन समाप्त होने पर वास्तविक रीडिंग के आधार पर बिल दोबारा जारी होंगे.

भारतीय नागरिकों की घर वापसी के लिए विदेश मंत्रालय ने किया ऐसा काम

इसलिए वजह से किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है. हरियाणा बिजली विभाग के दफ्तर लॉकडाउन के दौरान बंद हैं. बिजली मीटर की रीडिंग लेने पर रोक लगा दी थी. बिजली बिल जमा कराने के लिए भी घर से बाहर नहीं जाना था. ऑनलाइन भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं. जो लोग ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते, उनसे लॉकडाउन के बाद वास्तविक रीडिंग के आधार पर बिना किसी पैनल्टी के वसूली की जाएगी.

महबूबा मुफ्ती को लगा बड़ा झटका, रिहाई को लेकर हुई निराश

पुर्तगाली पीएम एंटोनियो कोस्टा को प्रधानमंत्री मोदी ने बोली यह बात

इस भाजपा सांसद को पश्चिम एशिया और खाड़ी देशों से मिल रही धमकीयां

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -