राष्ट्रीय महिला आयोग : लॉकडाउन में महिलाओं की चिंता हुई दूर
राष्ट्रीय महिला आयोग : लॉकडाउन में महिलाओं की चिंता हुई दूर
Share:

21 दिन के लॉकडाउन ने पूरे देश में सन्नाटा फैला दिया है. इस लॉकडाउन के कारण अपने घरों से दूर विभिन्न शहरों में फंसी महिलाएं राष्ट्रीय महिला आयोग से संपर्क कर सकती हैं. इस आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा है. शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि एनसीडब्ल्यू राज्य सरकार के माध्यम से काम करेगा और विभिन्न शहरों में फंसी महिलाओं तक मदद पहुंचाएगी.

मसूरी के पांच और नैनीताल के आठ जमाती निजामुद्दीन मरकज से लौटे

कोरोना से मुकाबले के लिए भारत अपने 130 करोड़ लोगों के साथ 21 दिनों के लॉकडाउन में है.  कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया. ऐसे में कंद्र सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन के कारण कई  लोग अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में हैं. मंगलवार को शर्मा ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए NCW सदस्यों के साथ बैठक भी की थी. साथ ही, शर्मा ने एक ट्वीट में कहा कि @NCWIndia के सदस्यों के साथ बैठक की और चर्चा की कि कैसे हम विभिन्न शहरों में फंसी छात्राओं की मदद कर सकते हैं, जो विभिन्न शहरों में फंसी हुई हैं और घर नहीं जा सकती हैं.लड़कियां एनसीडब्ल्यू को निम्नलिखित ईमेल पते- mail to: chairperson-ncw@nic.in चेयरपर्सन-ncw@nic.in और mailto: sharma.rekha@gov.in" sharma .rekha@gov.in के माध्यम से एनसीडब्ल्यू तक पहुंचा सकती हैं.

उत्तराखंड के 280 जमाती पता लगा रही है ख़ुफ़िया तंत्र
 
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को फिलहाल, 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. दरअसल, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद सभी राज्यों ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार फिलहाल, देश में कोरोना के 1636 मामले है. जिनमें से 1466 लोग अभी संक्रमित है, जबकि 132 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं अभी तक 38 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, बाकी देशों की तुलना में भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम है. 

केरल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोरोना संदिग्धों को किया होम क्वारंटाइन

हॉस्पिटल ने जबरन दी छुट्टी तो, मरीज का हुआ ऐसा हाल

लॉकडाउन : भारी संख्या में विदेशी गोवा में फंसे, क्या होगी घर वापसी ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -