गृह मंत्री अनिल विज ने मदिरा के अवैध धंधे के खिलाफ किया यह काम
गृह मंत्री अनिल विज ने मदिरा के अवैध धंधे के खिलाफ किया यह काम
Share:

लॉकडाउन 3 में जनता और कारोबारीयों को कुछ छूट मिली है. वही, सोनीपत के खरखौदा में शराब माफिया द्वारा की जा रही शराब तस्करी में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा खुलासा किया है. विज ने कहा कि गोदामों से शराब चोरी के मामले में गृह मंत्री होने के नाते मैंने पुलिस पर कार्रवाई कर दी है, लेकिन आबकारी विभाग अभी चुप्पी साधे बैठा है. जबकि यह तस्करी आबकारी विभाग और पुलिस की मिलीभगत से हो रही थी. उन्होंने कहा कि बिना पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत के एक भी शराब की बोतल इधर से उधर करना संभव नहीं है.

नोएडा में पटरी पर लौट रही जिंदगी, सैमसंग ने 3000 कर्मचारियों के साथ शुरू किया काम

इस मामले को लेकर पत्रकारों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में मंत्री अनिल विज ने कहा कि आबकारी विभाग की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई रपट नहीं लिखवाई गई है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा सके. हमने इस मामले में कुछ भी नहीं छुपाया है. जो कुछ है सब जनता के सामने है. मंत्री अनिल विज ने कहा कि शराब आबकारी विभाग की संपत्ति होती है. इसका हिसाब आबकारी विभाग के पास होता है. जब तक आबकारी विभाग इस मामले में रपट नहीं लिखवाता, हम कुछ नहीं कर सकते.

क्या उत्तर प्रदेश में श्रमिकों को मिल पाएगा वेतन ?

अपने बयान में आगे उन्होंने कहा कि हमे जानकारी मिली है कि शराब के गोदामों से वह ब्रांड भी मिले हैं जो हरियाणा में बनते ही नहीं है. इस बात पर संज्ञान तो आबकारी विभाग को लेना चाहिए. विज ने कहा कि गोदाम में पांच हजार पेटियां कम है. जिस तरह से यहां पर बाहरी शराब मिली है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बाहर से शराब लाकर यहां बेची जाती थी. यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं यहां पर ट्रांजिट कैंप न बना रखा हो. लॉकडाउन के दौरान दो लाख बोतलें पकड़ी गई हैं. यह जानना जरूरी है कि यह बोतलें कहां से आईं. लिहाजा ठेकों के स्टाक की जांच भी जरूरी है.

बिहार के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, पांच लोगों की मौत

अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए मुलायम यादव, बुधवार को हुए थे भर्ती

स्वदेश लाए गए 234 भारतीय, सिंगापुर से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -