मध्यप्रदेश में 65 नए मामले आए सामने, अब तक मरीजों की संख्या 2625 हुई
मध्यप्रदेश में 65 नए मामले आए सामने, अब तक मरीजों की संख्या 2625 हुई
Share:

मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना तेजी से फैलता जा रहा है. वहीं, आज प्रदेश में 65 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 2625 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 137 हो गया है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी है. लॉकडाउन के वजह से इंदौर में फंसे लगभग 55 कश्मीरी विद्यार्थियों ने घर लौटने के लिए गुरुवार को सरकार से मदद की अपील की है. शहर के एक निजी महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर जाविद अहमद मीर घर वापसी के लिए जारी मुहिम में कश्मीरी विद्यार्थियों की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया है की, 'लॉकडाउन के कारण कश्मीर क्षेत्र के करीब 55 विद्यार्थी एक महीने से ज्यादा समय से इंदौर में फंसे हुए हैं. '

इस बारें में मीर ने बताया कि इन विद्याथियों में पीएचडी शोधार्थी और महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल हैं. इनमें एक विद्यार्थी ऐसा भी है जिसके साथ उसकी 80 वर्षीय दादी भी हैं. उन्होंने कहा, 'हम लोग जल्द से जल्द कश्मीर स्थित अपने घर लौटना चाहते हैं. हमारे इंदौर में फंसने से कश्मीर में हमारे परिवार भी परेशान हो रहे हैं. सरकार को घर वापसी में हमारी मदद करनी चाहिए. '

जानकारी के लिए बता दें की अधिकारियों ने बताया है कि इंदौर जिले में अब तक इस महामारी के 1513 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 70 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है.

मजदुर दिवस पर सीएम योगी का सन्देश, कहा- आपके सामने सभी विपदाएं हारी हैं, धैर्य रखें

यूपी के 61 जिलों में फैला कोरोना, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 2219

इंदौर में शहरी इलाके की स्क्रीनिंग हुई पूरी, 6013 हाई रिस्क श्रेणी में पाए गए

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -