रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते चौबीस घंटों के दौरान 2,227 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. प्रदेश में इस संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 55,680 हो गया है. प्रदेश में बुधवार को 1,345 लोगों को कोरोना मुक्त होने के बाद हॉस्पिटलों से छुट्टी दे दी गई. वहीं कोरोना से एक दिन में सोलाह लोगों की मृत्यु हो गई.
राज्य के स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के अफसरों ने गुरुवार को बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना के 2,227 केस आए हैं. इनमें रायपुर डिस्ट्रिक्ट से 672, राजनांदगांव से 207, दुर्ग से 190, बिलासपुर से 130, जांजगीर-चांपा से 129, रायगढ़ से 114, महासमुंद से 75, दंतेवाड़ा से 68, सूरजपुर से 52, कोरिया से 48, सुकमा से 46, कबीरधाम से 42, बलरामपुर और कोण्डागांव से 40-40, बालोद से 39, सरगुजा से 38, धमतरी से 37, बलौदाबाजार से 36, कोरबा से 34, बेमेतरा से 30, बस्तर से 29, मुंगेली और बीजापुर से 28-28, नारायणपुर से 22, गरियाबंद और कांकेर से 18-18, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और जशपुर से 8-8 संक्रमित शामिल हैं.
बता दें की इस बारें में अफसरों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 7,37,334 सैंपलों की जांच की गई है. इनमें 55,680 लोगों के कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. 25,855 मरीज उपचार के बाद कोरोना मुक्त हुए हैं, वहीं प्रदेश में 29,332 मरीज इस वक्त उपचाराधीन हैं. प्रदेश में संक्रंण से संक्रमित 493 लोगों की मृत्यु हो गई है. प्रदेश के रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 19,525 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है. डिस्ट्रिक्ट में कोरोना वायरस संक्रमित 223 लोगों की मृत्यु हुई है.
बरेली-सहारनपुर और मेरठ में भी बनेंगे एयरपोर्ट ! सीएम योगी ने की मांग
उत्तर प्रदेश में हुआ 13 IPS अफसरों का तबदला
प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही विपक्षियों ने किया हंगामा, ये है वजह