एक ही परिवार के पांच लाेग हुए काेराेना पाॅजिटिव
एक ही परिवार के पांच लाेग हुए काेराेना पाॅजिटिव
Share:

बेटमा: लगातार कोरोना का प्रोकोप हर जगह फैलता जा रहा है. इस खतरनाक वायरस की चेन अब बेटमा तक पहुंच गई है. यह चेन बेटमा के एक युवक द्वारा इंदौर निवासी काेराेना संक्रमित चचेरे भाई की सेवा व उसकी माैत के बाद जनाजे में शामिल हाेने से बनी है. इसी कारण से एक ही परिवार के पांच लाेग काेराेना पाॅजिटिव पाए गए हैं. यह सभी क्वारेंटाइन सेंटर में थे. शुक्रवार को इनकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है. प्रशासन ने बेटमा में जहां यह युवक रहता है उस इलाके काे कंटेनमेंट एरिया घाेषित कर सील कर दिया गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक जिस युवक की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है, वह असरावद स्थित हाेस्टल के क्वारेंटाइन सेंटर से गुरुवार शाम अनुमति लेकर अपने घर बेटमा आ गया था. सुबह उसे सेंटर से सूचना मिली कि उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है. उसने तुरंत बेटमा थाना प्रभारी काे फाेन पर सूचना दी और खुद काे काेराेना पाॅजिटिव हाेना बताया. इसके बाद एसडीएम प्रतुल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस पहुंची और युवक काे एंबुलेंस से अरबिंदो अस्पताल पहुंचाया.

बता दें की दाेपहर में युवक के चार अन्य क्वारेंटाइन परिजन की रिपाेर्ट भी पाॅजिटिव आ गई है . ये चाराें भी उसके साथ क्वारेंटाइन सेंटर में थे. ये उसके चचेरे भाई काेराेना संक्रमित साजिद के परिवार के सदस्य हैं, जिनमें साजिद की माता, पिता, उसकी बेटी व उसके छाेटे भाई की पत्नी शामिल हैं. इंदाैर के खजराना स्थित तंजीम नगर निवासी संक्रमित साजिद के इलाज के दाैरान देखरेख में बेटमा का उक्त युवक भी शामिल था. साजिद की माैत के बाद प्रशासन ने इन पांचों काे क्वारेंटाइन कर दिया था. करीब पांच दिन पहले सभी के सैंपल लिए गए थे. शुक्रवार काे इनकी रिपाेर्ट सुबह व शाम को आई, जिसमें पांचाें काेराेना पाॅजिटिव पाए गए हैं.

योगी सरकार पर प्रियंका वाड्रा का हमला, कहा- मेडिकल स्टाफ के साथ अन्याय ना करें

इस मामले में दो लोगों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

कोरोना : स्वास्थ्य कर्मी पर हमला करने वालों में से चार आरोपी पर लागू हुआ NSA कानून

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -