भारत में सबसे पहले कोरोना की स्टेज 3 में पहुंच सकता है ये शहर
भारत में सबसे पहले कोरोना की स्टेज 3 में पहुंच सकता है ये शहर
Share:

पुरे विश्व में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में लगातार कोरोना वायरस के नए मामले सामने आते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण से इंदौर भारत के सबसे प्रभावित शहरों में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. सबसे पहले नंबर पर केरल का कासरगोड है.  

1.पहले नंबर पर केरल का कासरगोड शहर है जहां कोरोना वायरस के 107 मरीज हैं.

2.दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र का मुंबई है जहां 80 लोग इस जानलेवा वायरस से पीड़ित हैं.

3.तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र का ही पुणे शहर है. यहां 45 लोग कोविड-19 की चपेट में हैं.

4.चौथे नंबर पर केरल का कन्नूर है जहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या 44 हो गई है.

5.और पांचवें नंबर पर मध्यप्रदेश का इंदौर शहर है. यहां पर 44 लोग कोविड-19 पॉजिटिव हैं.

कोरोना वायरस के कारण मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार को 49 वर्षीय महिला की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़कर 64 हो गई है.

जानकारी के लिए बता दें की मध्यप्रदेश का इंदौर शहर राज्य में कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है. जिले में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 17 नए मामलों का पता चला है. इसी के साथ सिर्फ इंदौर शहर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. शहर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जाडिया ने बताया कि इनके सैंपल दो दिन पहले परीक्षण के लिए भोपाल भेजे गए थे.

लॉकडाउन के कारण गई नौकरी, तो रेस्टोरेंट कर्मचारी ने कर ली ख़ुदकुशी

आंध्र तक पहुंची दिल्ली जमात की आंच, मात्र 12 घंटे में 17 कोरोना पॉजिटिव

यूपी में बढ़ी कोरोना के मरीजों की संख्या, 3 हुए ठीक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -