2000 के पास पहुंचा कोरोना से मौत का आंकड़ा, इतने मरीज ठीक होकर लौटे घर
2000 के पास पहुंचा कोरोना से मौत का आंकड़ा, इतने मरीज ठीक होकर लौटे घर
Share:

उम्मीद से भी तेजी से कोरोना वायरस हर राज्य में अपने पैर पसार रहा हैं. देश में अब तक करीब 60 हजार मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 2000 के पास पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार(9 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 59,662 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1981 तक पहुंच गई है.

तबाही मचा रहा कोरोना, केवल महाराष्ट्र में 731 मरीजों ने गवाई जान

इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 39,834 मरीजों का इलाज अस्पतालों में जारी है. वहीं 17847 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3320 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 95 लोगों की मौत हो गई है.

इन कोरोना रोधी दवाओं का पॉजिटिव मरीज पर ट्रायल करने की मिली मंजूरी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 17974 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 694 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 7012 मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से 425 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में कोरोना वायरस से 1709 मरीज ठीक हो चुके हैं.दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 5980 मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से 1931 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 66 लोगों की मौत हो चुकी है.

लॉकडाउन : कांग्रेस के युवा खेमे का बड़ा कदम, प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए किया यह काम

खंडवा में मालगाड़ी के एलपीजी टैंकर से गैस रिसाव होने पर मचा हड़कंप

2.5 लाख लोगों को रेलवे ने पहुंचाया अपने घर, लॉकडाउन में मिली बड़ी सफलता

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -