डरा रहा है कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में 17000 से अधिक मामले
डरा रहा है कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में 17000 से अधिक मामले
Share:

देश में कोरोना के केस पिछले कुछ दिनों से लगातार 15000 के ऊपर मिल रहे हैं। जी हाँ और बीते दो दिनों से 17000 से अधिक नए मामले मिले हैं। आप सभी को बता दें कि इस समय एक्टिव केस 1.9 लाख से ऊपर निकल गए हैं। इसी के साथ देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 197.84 करोड़ पार कर गया है। एक्टिव केस 0.25% हैं। रिकवरी रेट 98.54% है। ली पॉजिटिविटी रेट 4.14 प्रतिशत है। इसके अलावा आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में यानी एक दिन में 17,092 नए केस दर्ज हुए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को केंद्र सरकार के माध्यम से 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) से अधिक वैक्सीन डोज दी चुकी हैं।

इसी के साथ भारत का मुफ्त चैनल (free of cost channel) और सीधे राज्य खरीद कैटेगरी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 11.31 करोड़ (11,31,46,900) से अधिक एक्स्ट्रा COVID वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं। इन्हें इस्तेमाल किया जाना है। इन सभी के बीच भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। जी दरअसल ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.2, BA.2.38, BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है और इस बीच देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा बना हुआ है। वहीं यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अब तक कुल 5,25,168 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। इसके अलावा एक्टिव मामलों की संख्या 1,09,568 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.24 फीसदी हो गए हैं। कल के मुकाबले आज 2379 संक्रमित मरीज अधिक हैं। इसी के साथ एक दिन में 14,684 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 4.14 फीसदी हो गई है और देश में अब तक कुल 4,28,51,590 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.54 फीसदी है। इसके चलते सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है और अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,97,84,80,015 पहुंच गया है।

 

भारत में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

मतदान से पहले ही संजय शुक्ला ने किया बड़ा एलान, कहा- "चुनाव जीतने पर कोरोना महामारी में जान गवाने..."

बेलगाम हुई कोरोना की रफ़्तार, 24 घंटे में सामने आया भयावह आँकड़ा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -