उत्तराखंड में दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
उत्तराखंड में दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
Share:

एम्स(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में तीन व्यक्तियों के सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें दो मृतक मरीजों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी, हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गाड़ी घाट, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल बीती 11 जून को लिया गया था। इसके साथ ही मरीज को एम्स ऋषिकेश में 10 जून को बुखार की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था। साथ ही मरीज को कोरोनरी आर्टरी डिजीज और हाइपरटेंशन की शिकायत भी थी। 13 जून की देर रात को मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 12 जून को ही इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई थी। वहीं, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश की 42 वर्षीया महिला 13 जून की सुबह एम्स की इमरजेंसी में आई थी।

 बेहोशी की हालत में आई महिला का 13 जून को ही कोविड सैंपल ले लिया गया था। परन्तु मरीज के तीमारदार डॉक्टरों की सलाह के विरुद्ध मरीज को वापस घर ले गए। 13 जून की रात को जब उनका सैंपल पॉजिटिव आया, तो इस बाबत मरीज के घर वालों को संपर्क कर अवगत कराया गया।लेकिन तब मरीज की मृत्यु उसके घर पर ही हो चुकी थी।उधर, रामपुर, उत्तर प्रदेश का 23 वर्षीय युवक 13 जून को रामपुर से ऋषिकेश आया था। वह उसी दिन से एक अस्पताल में क्वारंटीन था। उसका सैंपल 13 जून को लिया गया था जो कि देर रात को पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने पर उनके दाह संस्कार के लिए प्रत्येक जिले में अलग से मैदान चिन्हित किए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों को आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी अपने स्तर पर दाह संस्कार मैदान का चयन करेंगे। 

आपकी जानकरी के लिए बता दें की आज आए दो मामलों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों के दाह संस्कार में विरोध को लेकर सरकार को लगातार शिकायत मिली है। शनिवार को सरकार ने केंद्र सरकार की ओर जारी गाइडलाइन भी जारी की है। जिसके अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज के शव को परिजनों को नहीं सौंपा जा सकता है। लेकिन परिजनों को बिना शव को छूए देखने और संस्कार की अन्य गतिविधियां करने की इजाजत है। वहीं शव को लेकर जाने और दाह संस्कार प्रशिक्षण ग्राउंड कर्मियों के माध्यम से किया जाएगा। वहीं जिन्हें पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को आदेश दिए हैं कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने पर दाह संस्कार के लिए अलग से मैदान चिन्हित करें।प्रत्येक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने पर उनके दाह संस्कार के लिए अलग से मैदान चिन्हित करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए गए हैं। 

पदोन्नति में आरक्षण को लेकर उलझा पेंच, 1.3 लाख प्रमोशन रुकने पर SC पहुंची मोदी सरकार

अयोध्या के बाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा काशी-मथुरा विवाद, मुस्लिम पक्ष ने दाखिल की याचिका

माँ-बाप के साथ फांसी पर लटकती मिली डेढ़ साल की बच्ची, जांच में जुटी पुलिस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -