दून अस्पताल में एक और एम्स में दो कोरोना मरीजों की मौत

दून अस्पताल में एक और एम्स में दो कोरोना मरीजों की मौत
Share:

राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत करा दिया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल शव को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।जानकारी के अनुसार, जीएमएस रोड निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति को कुछ दिन से सांस लेने की दिक्कत हो रही थी। जिस पर उन्होंने एक निजी अस्पताल में चेकअप कराया था। निजी अस्पताल के डॉक्टर की सलाह पर परिजनों ने उनका निजी लैब से कोरोना टेस्ट कराया।गुरुवार को बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने देर शाम उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया।

कोरोना के स्टेट कोआर्डिनेटर एवं दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि मरीज को सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी। अस्पताल पहुंचते ही उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया। देर रात उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। जिनमें 25 साल का गाजियाबाद निवासी, जबकि दूसरे 56 साल के घनसाली टिहरी निवासी बुजुर्ग हैं। गाजियाबाद निवासी युवक की ट्रेवल हिस्ट्री नोएडा बताई गई है। वहीं बुजुर्ग मुबंई से अपने पूरे परिवार से साथ मुनिकीरेती पहुंचे थे। इसकी बेटी भी कोरोना संक्रमित बताई गई है। वह भी एम्स में भर्ती है। एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने इन दोनों मौतों की पुष्टि की है।एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव लीवर कैंसर से पीड़ित मरीज की बुधवार को मृत्यु हो गई थी। 

आपकी जानकारी के लिए एम्स के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा ने इसकी पुष्टि की थी। प्रो. मिश्रा ने बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी यह 52 वर्षीय व्यक्ति लंबे समय से लीवर कैंसर से ग्रसित था व इसका दिल्ली में उपचार चल रहा था। तीन दिन पूर्व वहां स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर अस्पताल में दाखिला नहीं मिलने के कारण यह पेशेंट 09 जून को एम्स ऋषिकेश में आया था।यहां इनका कोरोना सैंपल लिया गया व आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर समुचित उपचार दिया गया। बुधवार को सुबह इस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि बुधवार को इलाज के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई थी, किंतु कोरोना रिपोर्ट न आने के कारण शरीर मॉर्चुरी में रखा गया था| गुरुवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर पुलिस व प्रशासन को सूचना दे दी गई है। देर शाम पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में चंद्रेश्वर नगर स्थित मुक्तिधाम घाट पर परिजनों की उपस्थित में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

सुप्रीम कोर्ट का आदेश- शराब की बिक्री कैसे करनी है ? खुद तय करे सरकार

Twitter ने किये 1.50 लाख से ज्यादा अकाउंट बंद

केरल हाईकोर्ट ने बटालियन से गायब हुई राइफलों को लेकर बोली यह बात

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -