लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच तेजी से संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे है. वही, कर्नाटक में कोरोना वायरस (COVID-19) के 6000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं, लेकिन राज्य के लिए बढ़िया बात ये है कि नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मंगलवार शाम से बुधवार शाम तक 120 नए मामले सामने आए वहीं बुधवार को 257 मरीज डीस्चार्ज हो गए. पिछले कुछ दिनों से चलन जारी है. राज्य में मरीजों की संख्या 6,041 हो गई है.
OMG: महामारी से लड़ेंगे एंटीवायरस कपड़े, भारतीय बाजार में जल्द होंगे लांच
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में, बेंगलूरु अर्बन, यादगीर, विजयपुरा, कलबुर्गी और बीदर में मामले सामने आए. नए मामलों में, बेंगलुरु अर्बन में 42 , यादगीर में 27, विजयपुरा में 13, कलबुर्गी में 11, बीदर में 5, दक्षिण कन्नड़ और धारवाड़ दोनों में 4 प्रत्येक, दावणगेरे, हसन और बल्लारी प्रत्येक में 3, बगलकोट और रामनगर में दो-दो और बेलागवी में 1 मामला सामने आया.
सरपंच अजय पंडिता की हत्या से बॉलीवुड स्टार्स पर भड़कीं कंगना, कहा- 'सब चुप क्यों हो गए'
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस दौरान तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. धारवाड़ के 58 वर्षीय व्यक्ति, बेंगलुरु अर्बन के 32 वर्षीय और एक 57 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. कुल सामने आए मामलों में से 3,108 एक्टिव केस और 2,862 मरीज डीस्चार्ज हो गए हैं. वहीं 69 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वही, पिछले एक दिन में एक्टिव केस 3,248 से घटकर 3,108 हो गए. पिछले 24 घंटों में, कर्नाटक ने 8,249 सैंपल टेस्ट किया. इसमें से 7,576 की रिपोर्ट नेगेटिव रही . कुल मिलाकर अब तक 4.08 लाख सैंपल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 3.94 लाख की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उडुपी में सबसे ज्यादा 619 एक्टिव केस हैं. इसके बाद यदगीर में 560, कलबुर्गी में 493, रायचूर में 276 और बेंगलुरु अर्बन में 244 एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र के शौचालय में मिला संक्रमित बुजुर्ग महिला का शव
देश खुलते ही कोरोना ने मचाया तांडव, टूटा मौतों का रिकॉर्ड
महज 24 घंटो में 357 संक्रमितों ने गवाई जान, वायरस को लेकर सारे दावे हुए फेल